Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Missing Youth Accuses Police of Protecting Brother s Killers in Final Video

वीडियो वायरल कर नदी में कूदा, पर न लाश मिली न जिंदा मिला

15 महीने से बना है रहस्य 15 महीने से बना है रहस्य -घरवाले कहते हैं हो गई है मौत, पुलिस मानती है अभी जिंदा है जिगर साहनी -भाई की हत्या में केस न दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 31 Aug 2024 08:50 PM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झंगहा क्षेत्र के बोहाबार निवासी भगवान दास साहनी का 22 वर्षीय पुत्र जिगर साहनी 15 महीने पहले लापता हुआ और आज तक उसका कहीं पता नहीं चला। अन्तिम बार उसने गीडा क्षेत्र के जगदीशपुर फोरलेन के राप्ती नदी के पुल पर पहुंचा और किनारे पर अपनी बाइक खड़ी कर एक वीडियो बनाया। वीडियो को अपने बुआ के घर भेजकर आरोप लगाया कि भाई के हत्यारोपितों को झंगहा पुलिस बचा रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वीडियो मिलने के बाद बुआ के घर के लोगों ने उसके पिता को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर परिजन जब पुल पर पहुंचे तो बाइक और चप्पल मौजूद था लेकिन जिगर का पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को दिए। मौके पर गीडा, रामगढ़ताल, खोराबार और बेलीपार थाने की फोर्स पहुंची और नदी में कई दिनों तक तलाश चली लेकिन न तो जिगर जिंदा मिला और न ही उसकी लाश मिली। घरवाले पुलिस की वजह से आत्महत्या की बात कहते हैं जबकि पुलिस मानती है कि जिगर जिंदा है और कहीं छिपा हुआ है। फिलहाल पुलिस के पास अभी तक उसकी कोई लोकेशन नहीं है।

भाई की हत्या का आरोप लगाकर उठाया कदम

नदी में कूदने वाले जिगर साहनी के छोटे भाई किशन साहनी की लाश 22 मई 2023 को चौरीचौरा के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी। जिगर का कहना था कि उसकी हत्या कर ट्रैक पर शव फेंक दिया गया है और आत्महत्या का दावा किया जा रहा है। पुलिस किशन की मौत को पहले आत्महत्या ही मान रही थी लेकिन जब जिगर का वीडियो सामने आया तब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शव न मिला न सबूत, विवेचना जारी

झंगहा थानेदार सूरज सिंह का कहना है कि जिगर साहनी के मामले की विवेचना जारी है। जिगर के जिंदा या मुर्दा होने के अभी तक कोई सबूत पुलिस के पास नहीं हैं। वीडियो के आधार पर घरवाले मानते हैं कि उसने नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली है। हालांकि कई दिन तक तलाश करने के बाद भी उसकी लाश नहीं मिली। जब तक कोई पुख्ता सबूत न मिल जाए या फिर किसी व्यक्ति को मृत घोषित करने की समय सीमा न तय हो तब तक विवेचना जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें