आईटीआई कॉलेज में भ्रष्टाचार की हो जांच - रुपेश
गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा के कैम्प कार्यालय
गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को बैठक हुई। इसमें आईटीआई कॉलेज लोहरपुरवा कैम्पियरगंज में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर चर्चा की गई।
परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि फीस देने के बावजूद कई ट्रेड के छात्र बैक पेपर देने से वंचित रह गए। इस मामले में कार्रवाई की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्वीट करके की गई है। अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक पैसा लेने वाले आईटीआई कॉलेज के खिलाफ जांच हो। छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वालों को जेल भेजा जाए।
बैठक में मदन मुराली शुक्ला, रामसमुझ, राजेश सिंह, पंडित अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ला,अनुप कुमार श्रीवास्तव, इज़हार, जामवंत पटेल, अशोक सिंह, हरेराम यादव, अशोक पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।