कैशलेस इलाज कार्ड की खामियों को दूर करे सरकार
गोरखपुर में एक बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज योजना में गड़बड़ियों पर चिंता व्यक्त की। परिषद ने मुख्यमंत्री से इस योजना की खामियों को दूर करने और ओपीडी को...
गोरखपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस इलाज में हो रही गड़बड़ी को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर हुई। बैठक में अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की वर्षों की मेहनत लगन और परिश्रम के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने कर्मचारियों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान कराई जो वास्तव में सराहनीय है, लेकिन सरकार के ही ब्यूरोक्रेट इस व्यवस्था की खामियों को दूर नहीं कर रहे हैं। इससे मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है। परिषद उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से यह अनुरोध करता है कि दीनदयाल कैशलेस इलाज कार्ड जो आपका ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इस पर आप स्वत: संज्ञान लेकर ऐसी व्यवस्था बनवाइए जिससे कि किसी भी कर्मचारी को इलाज करने में कोई दिक्कत ना हो तथा ओपीडी भी कैशलेश इलाज में शामिल किया जाए। बैठक में राम समुझ, इंजीनियर निधि त्रिपाठी, अनूप कुमार,रामधनी पासवान, कृष्ण मोहन गुप्ता, राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, फुलई पासवान,जामवंत पटेल, विनीता और वरुण बैरागी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।