पैरामेडिकल छात्र कर रहे थे नकल, शासन ने रद की परीक्षा
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दोबारा होंगी। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने नकल के आरोपों के चलते 11 और 15 अप्रैल को हुई परीक्षाएं रद कर दी हैं।...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचालित दो वर्षीय पैरामेडिकल कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दोबारा होंगी। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने कॉलेज प्रशासन द्वारा कराई गई सालाना परीक्षा को रद कर दिया है। इस कार्रवाई की वजह बनी परीक्षा में हुई नकल। यह परीक्षा बीते 11 और 15 अप्रैल को कॉलेज परिसर में हुई थी। अब अंतिम वर्ष के छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देनी होगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 11 विभागों में पैरामेडिकल कोर्स संचालित है। इन कोर्स में 388 सीटें हैं। यह कोर्स दो वर्ष का है। बताया जा रहा है कि बीते 11 व 15 अप्रैल को हुई अंतिम वर्ष के छात्रों की सालाना परीक्षा के दौरान उड़ाका दल को कई छात्रों के पास नकल सामग्री मिली। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने उड़ाका दल के शिक्षक के साथ अभद्रता भी की। उड़ाका दल ने इसकी रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन के साथ ही शासन को भी कर दी। उड़ाका दल ने इसका वीडियो और फोटो उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी को भेजा। जानकारी के अनुसार, उड़ाका दल की रिपोर्ट को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। परीक्षा को पूरा कराने के बाद कॉपी जांचने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने दिखाई सख्ती
अब उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। सोमवार को स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने पत्र भेज कर कॉलेज प्रशासन से 11 और 15 अप्रैल को हुई परीक्षा को रद करने का निर्देश दिया है। स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने निर्देशित किया कि यह परीक्षा अब 26 अप्रैल को दोनों पालियों में होगी। इसमें प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं एक साथ होंगी। स्टेट मेडिकल फैकल्टी से पत्र मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन हतप्रभ है। कापी जांचने की प्रक्रिया रोक दी गई है। अब नए सिरे से परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।