एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों को रिसर्च से जोड़ेगा बीआरडी
बीआरडी मेडिकल कालेज मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम कॉलेज के
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पढ़ाई की शुरुआत से ही छात्रों को रिसर्च की तरफ प्रेरित करने के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 150 छात्रों ने प्रवेश लिया है। सभी छात्रों को मेंटर आवंटित हो गए हैं।
मेंटर शिक्षक कॉलेज में छात्र के पहला अभिभावक के तौर पर रहेंगे। वे छात्र के साथ उसके परिजनों से भी संपर्क में रहेंगे। विषय के शिक्षकों के अलावा मेंटर से छात्र रिसर्च के बाबत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षक छात्र को अपने रिसर्च से भी जोड़ सकेंगे। छात्र की रूटीन पढ़ाई में भी मदद करेंगे। मेडिकल कॉलेज में 110 शिक्षकों को बीच में 150 छात्र आवंटित हुए हैं। कुछ शिक्षकों को दो-दो छात्र भी मिले हैं।
कैसे करें रिसर्च, सिखाएंगे मेंटर
जानकारी के अनुसार, इस प्रकार का मेंटरशिप कार्यक्रम एम्स में पहले से लागू है। मेडिकल कॉलेज में पहली बार इसे लागू किया गया है। मेंटर शिक्षक के साथ छात्र का कम से कम हफ्ते में एक बार संवाद जरूर होगा। उससे मुलाकात होगी। वह शिक्षक से व्हाट्सएप के जरिए अपनी समस्या बता सकता है। शिक्षक रूटीन पढ़ाई के साथ उसे रिसर्च अध्ययन के लिए प्रेरित करेंगे। इसमें आईसीएमआर भी मददगार होगा। रिसर्च के अच्छे प्रोजेक्ट को फंड भी करेगा।
यह अनोखी पहल है। पहले पीजी की पढ़ाई के दौरान छात्रों को रिसर्च की बारीकियां सिखाई जाती थीं। अब यह एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ ही शुरू हो जाएगा। इससे छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होगा।
-डॉ. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।