मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव शनिवार से, जुटेंगे 24 से अधिक राष्ट्रीय वैज्ञानिक
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) में मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव शनिवार से शुरू होगा। यह चौथा रिसर्च कॉन्क्लेव है। तीन दिन चलने वाले इस रिसर्च कॉन्क्लेव में देश के नामी वैज्ञानिक...
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) में मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव शनिवार से शुरू होगा। यह चौथा रिसर्च कॉन्क्लेव है। तीन दिन चलने वाले इस रिसर्च कॉन्क्लेव में देश के नामी वैज्ञानिक जुट रहे हैं। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार हैं। यह जानकारी एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो.श्रीनिवास सिंह ने दी|
उन्होंने बताया कि एमएमएमयूटी में उच्च स्तरीय शोध का वातावरण निर्मित करने के लिए रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है| इस बार चौथा मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है| यह तीन दिन चलेगा। इस बार भी देश भर से नामी इंजीनियर व वैज्ञानिक आमंत्रित किये गए हैं। यह सभी इन तीन दिनों के दौरान छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को अपने विषय में हो रहे नवीनतम शोधों से परिचित कराएंगे| इसमें एक्सपर्ट शोध के विषय, प्रविधियां, शोधपत्र कैसे लिखें, कैसे प्रकाशित करें, पेटेंट के लिए कैसे आवेदन करें, रिसर्च एथिक्स की भी जानकारी देंगे| समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय यांत्रिक अभियंत्रण अनुसन्धान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. गौतम बिस्वास होंगे।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन के प्रो. सुरेन्द्र पाल और डेटा रेसोल्व टेक्नोलॉजी के सीईओ कमांडर कौशल चौधरी मौजूद रहेंगे| इसके अलावा आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव, अमेजन के संदीप केलकर, बीएचयू के प्रो. विश्वनाथ पाण्डेय, मुम्बई विवि के प्रो. विमल के जैन, काशी विद्यापीठ के प्रो. आरपी सिंह, एनआईटी दिल्ली के डॉ. अनुज कुमार शर्मा, आईआईटी बीएचयू के प्रो. एलपी सिंह, डिफेन्स इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पुणे के प्रो. पीके खन्ना, आईआईटी धनबाद के प्रो. आईएम मिश्र, आईआईटी कानपुर के प्रो. निश्चल वर्मा व प्रो. प्रवाल सिन्हा, आईआईटी रुड़की के प्रो. पीके गर्ग,वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसन्धान परिषद नागपुर के प्रो. पवन कुमार, टीसीआर एडवांस्ड इंजीनियरिंग के एके सिंह और एवं थर्मेक्स इंडिया लिमिटेड के डॉ. आरआर सोंदे शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।