Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Link Expressway will open the way for industrial development Dakshinchal will progress

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से औद्योगिक विकास की खुलेगी राह, दक्षिणांचल की होगी तरक्की

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को गोरखपुर से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 24 Feb 2021 04:53 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को गोरखपुर से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के लिए यूपी बजट में 860 करोड़ का प्रावधान से कार्य में तेजी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही काफी तेजी है। करीब 91 किमी लंबाई वाले एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। जैतपुर से लेकर कम्हरियाघाट तक दर्जन भर से अधिक स्थानों पर अंडरपास, पुल से लेकर मिट्टी भराई का काम तेजी से चल रहा है।

सिकरीगंज संवाद के अनुसार जैतपुर से लेकर बेलघाट तक करीब 35 किमी लंबाई में मिट्टी भराई का काम तेजी से चल रहा है। सिकरीगंज के पास पटखौली, हरैडाह, उसरैन आदि स्थानों पर अंडरपास का काम तेजी से चल रहा है। लिंक एक्सप्रेस वे‌ के खजनी, हरनही, महादेवा, उसरैन, हर्रेडांड़, सिकरीगंज, बेलघाट होते हुए कम्हरिया घाट तक मिट्टी भराई और अंडरपास का काम तेजी से चल रहा है। इस लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से बाढ़ का अभिशाप झेल रहे दक्षिणांचल में विकास के नये रास्ते खुलेंगे।

औद्योगिक गलियारे का काम होगा तेज

गोरखपुर। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ रुपये मिलने से उसके किनारे प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे के काम को भी गति मिलेगी। औद्योगिक गलियारे के प्रथम चरण में चार गांवों की करीब एक हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। किसानों ने गीडा के पक्ष में रजिस्ट्री करानी शुरू भी कर दी है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि गलियारे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अब इसमें और तेजी आ सकेगी।

लोगों की उम्मीदें

इस लिंक एक्सप्रेस बनने से गोरखपुर के दक्षिणांचल का विकास होगा। अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, प्रयागराज की दूरी कम हो जायेगी। औद्योगिक गलियारा विकसित होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर अंकुश लगेगा।

- कृपा नारायण श्रीवास्तव, विशुनपुरा

लिंक एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने की चर्चा हो रहीं है। औद्योगिक गलियारे के विकसित होने से क्षेत्र के विकास के साथ ही तमाम लोग रोजगार पाएंगे।

- इं. अशोक सिंह, समाज सेवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें