डीआईजी से मिले अधिवक्ता, दोहराई गिरफ्तारी की मांग
- एक अधिवक्ता को अधिवक्ता विरोधी आचरण के आरोप में सदस्यता निष्कासित की गई- एक अधिवक्ता को अधिवक्ता विरोधी आचरण के आरोप में सदस्यता निष्कासित की गई - न
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता रविंद्र भूषण धर दूबे पर हमला करने के आरोपितों को थाने से छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने शनिवार को डीआईजी से मुलाकात की। उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग दोहराई है। वहीं, अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। उधर, अधिवक्ता सुशील चंद साहनी पर अधिवक्ता विरोधी कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए साधारण सभा ने उनकी सदस्यता अस्थाई रूप से समाप्त कर दी गई।
हत्या के प्रयास के आरोपितों को बिना कानूनी कार्रवाई किए थाने से छोड़ दिए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट की साधारण सभा की बैठक शनिवार को भी सुबह 11 बजे एसोसिएशन सभागार में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय एवं संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप शनिवार को भी न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। इसके बाद अधिवक्ताओं का समूह पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलने पहुंचा। मांगें नहीं माने जाने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में अभिमन्यु पांडेय, उमापति उपाध्याय, जितेंद्र धर दूबे, मनोज धर दूबे, देवी शरण चतुर्वेदी, दवारिकाधिश मणि त्रिपाठी, रवि प्रकाश शुक्ल, अजय शुक्ला, सतीश द्विवेदी, रवि पांडेय, राजेश कुमार पांडेय आदि अधिवक्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।