अधिवक्ता के निधन पर शोक
Gorakhpur News - गोरखपुर। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद दूबे के आकस्मिक निधन पर एक
गोरखपुर। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद दूबे के निधन पर शोक सभा एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय की अध्यक्षता में हुई। संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में डॉ. सुभाष शुक्ल, राणा धीरेंद्र सिंह, रामप्रकाश सिंह, कंचन सिंह, सुशील कुमार सिंह, मृत्युंजय राज सिंह, समित प्रधान, स्नेहा मिश्रा, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार पासवान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।