गोरखपुर में अब 24 घंटे ले सकेंगे क्रिकेट और फुटबाल का आनंद
Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर में खेल प्रेमी अब 24 घंटे में कभी भी

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर में खेल प्रेमी अब 24 घंटे में कभी भी क्रिकेट और फुटबॉल खेलने का आनंद निर्धारित शुल्क चुकाकर उठा सकेंगे। बुद्ध बिहार पार्ट-ए कमर्शियल में पहली बार बॉक्स टर्फ क्रिकेट और फुटबॉल खेलने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह खेल परिसर 3500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला है, जहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के 19 मिमी मल्टी-स्पोर्ट टर्फ पर दुधिया रोशनी के बीच खेल का आनंद ले सकते हैं।
इस खेल परिसर का संचालन पुणे से बी-टेक और एमबीए की पढ़ाई कर चुके शिवम निषाद कर रहे हैं। इसे ‘बाउड्री बॉक्स के नाम से जाना जाता है। यहां टॉयलेट और किचन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा दर्शकों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की गई है। पिछले सप्ताह से यहां ट्रायल रन जारी है। रविवार की रात यहां बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी एलईडी लाइट्स की रोशनी में क्रिकेट का आनंद लेते नजर आए। रमेश नामक खिलाड़ी ने बताया, दिन में खेलने के लिए समय नहीं मिलता। यहां हमें फ्रीडम है, निर्धारित शुल्क चुका कर रात में भी क्रिकेट और फुटबाल का आनंद उठा सकते हैं।
सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान
पारंपरिक मिट्टी और घास के मैदानों में फिसलने और चोट लगने का खतरा अधिक रहता है, लेकिन यहां 19 मिमी मल्टी-स्पोर्ट टर्फ का उपयोग किया गया है, जो खिलाड़ियों के लिए अधिक सुरक्षित सतह प्रदान करता है। इससे इंजरी का खतरा काफी कम हो जाता है। शहरों में खेल के मैदान कम होते जा रहे हैं, ऐसे में यह टर्फ ग्राउंड एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। गोरखपुर में पहली बार ऐसी सुविधा मिलने से युवा खिलाड़ी उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।