चकबंदी भूमि कब्जा के लिए 17 और फर्जी परवाने आदेश मिले
Gorakhpur News - - एआरओ की शिकायत पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, सभी मामले कुशीनगर के खड्डा के

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चकबंदी से बची जमीन को फर्जी परवाना आदेश पर कब्जाने की जांच अभी चल ही रही है कि 17 और फर्जी आदेश मिल गए। एआरओ की शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने इसे भी अपने जांच में शामिल कर लिया है। इस मामले में पुलिस एक अलग केस भी दर्ज कर सकती है। अब जांच टीम को देवरिया के रुद्रपुर और कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील में दस्तावेज खंगालने के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को कैंट थाने में सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) के प्रभारी पेशकार न्यायालय सहायक अंकुर श्रीवास्तव की तहरीर पर 14 नामजद और अज्ञात के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि देवरिया और कुशीनगर के 14 लोगों ने फर्जी परवाना बनवाकर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की। इनमें से 11 मामले देवरिया के रुद्रपुर तहसील और 3 मामले कुशीनगर जिले के खड्डा व पड़रौना तहसील से जुड़े थे। अब 17 और नए नाम सामने आने के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है। इसमें कई नामजद आरोपियों का पूरा पता अभी तक तस्दीक नहीं हो पाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में कोई सरकारी कर्मचारी या प्रभावशाली व्यक्ति शामिल है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 17 नए नाम सामने आए हैं। इसे भी पुलिस जांच में शामिल कर लिया गया है। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।