Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Kichidi Mela City Corporation Prepares 14 Temporary Parking Areas

वाहनों के लिए 14 स्थानों पर अस्थायी पार्किंग बनेगी

गोरखपुर में होने वाले खिचड़ी मेले के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 14 स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, सीसी कैमरे, और पेयजल का इंतजाम होगा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 02:32 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले में आने वाले वाहनों के लिए 14 स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी। यहां पर बैरिकेडिंग और भूमि को समतल करने के लिए अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पार्किंग स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, सीसी कैमरे, प्रकाश का इंतजाम, अलाव और पेयजल का इंतजाम रहेगा।

मेले में आने वाले बस और ट्रैक्टर भगवती महिला महाविद्यालय परिसर तरंग क्रॉसिंग और स्प्रिंगर मोड रोड के दोनों पटरियों पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के लिए आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज चढ़ने से पूर्व दक्षिण किनारा, लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे, गोरखनाथ ओवरब्रिज के उत्तरी किनारे खाली जमीन पर, रामलीला मैदान निकट मानसरोवर मंदिर, मेवालाल गुरुकुल स्कूल गोरखनाथ चिकित्सालय के सामने (प्रशासन/पुलिस वाहन पार्किंग), रामनगर तिराहा से लेबर तिराहा सड़क पर, बागीचा पार्किंग नथमलपुर लेबर तिराहा से रामनगर जाने वाले मार्ग पर, औद्यौगिक संस्थान मोड़ से रामनगर तिराहा सड़क पर, शांतीवरम लॉन ग्रीन सिटी निकट एमपी पॉलिटेक्निक कुष्ठ आश्रम एमपी पॉलिटेक्निक से आगे, महानगर गर्ल्स इंटर कॉलेज राजेंद्रनगर के सामने, सिंचाई विभाग कॉलोनी राजेंद्रनगर पर पार्किंग बनाई जाएगी।

मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों के लिए अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। 25 दिसंबर तक सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें