गोरखपुर के ज्‍वाला ने KBC में मचाया धमाल, खुशी से झूमा परिवार  

गोरखपुर के बिछिया निवासी और नासिक में कस्टम इंस्पेक्टर ज्वाला जीत सिंह ने केबीसी शो में न केवल धमाल मचाया बल्कि अपनी प्रतिभा और चपलता के दम पर देश-दुनिया में गोरखपुर का मान बढ़ाया। ज्वाला जीत सिंह ने...

Ajay Singh अरविंद राय , गोरखपुर Wed, 18 Nov 2020 09:04 PM
share Share

गोरखपुर के बिछिया निवासी और नासिक में कस्टम इंस्पेक्टर ज्वाला जीत सिंह ने केबीसी शो में न केवल धमाल मचाया बल्कि अपनी प्रतिभा और चपलता के दम पर देश-दुनिया में गोरखपुर का मान बढ़ाया। ज्वाला जीत सिंह ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमपी इंटर कालेज से की है और डीडीयू से इतिहास में एमए की डिग्री हासिल की है।

देवरिया जिले के लार पिपरा निवासी के मूल निवासी और पीएसी में हेड कांस्टेबल पीएसी सुनील कु़मार सिंह बिछिया में मकान बनवाकर रहते हैं। उनके इकलौते बेटे ज्वाला जीत सिंह हैं और उनकी दो बेटिया हैं। ज्वाला जीत ने इंटरमीडिएट की शिक्षा महाराणा प्रताप इंटरमीडिएट कालेज से अर्जित की। इसके बाद उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की। वर्ष 2009 में ज्वाला जीत सिंह कस्टम इंस्पेक्टर चुन लिए गए। उनकी पहली पोस्टिंग नासिक में हुई। वर्तमान में वह नासिक में ही तैनात हैं। वह मुंबई-नासिक हाई-वे पर स्थित कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके एक पुत्र आदित्य सिंह जो नासिक में उनके साथ ही हैं।

कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में शामिल होकर ज्वाला जीत सिंह ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि गोरखपुर का मान बढ़ाया। मंगलवार की रात ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में ज्वाला जीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 9 मई से 23 मई के बीच प्रतिदिन एक सवाल पूछा जाता था जिसका जवाब वह मैसेज द्वारा भेजते थे। तकरीबन एक माह बाद उनके पास केबीसी से फोन आया और बताया कि आप चुन लिए गए हैं। ज्वाला जीत सिंह ने बताया कि इसके बाद एक दिन उनसे कम्प्यूटराइज्ड तीन सवाल पूछे गए जिनके जवाब उन्होंने भेज दिए। तकरीबन बीस दिन बाद फोन मिला और केबीसी द्वारा उनका आनलाइन इंटरव्‍यू हुआ। सोनी लिव एप्प के जरिए उनसे 22 सवाल पूछे गए। हर सवाल का जवाब देने के लिए 15 सेकेंड का समय मिला।

दो दिन बाद फोन से मिला छह टापिक
ज्वाला जीत सिंह ने बताया कि एप के जरिए ही उन्हें 6 टापिक भेजे गए जिन पर वीडियो बनाकर भेजना था। उन्होंने वीडियो बनाकर भेजा जिसके बाद उनका दुबारा आनलाइन इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद उनका पर्सनल इंटरव्यू किया गया।

23 को कौन् बनेगा करोड़पति शो में हुए शामिल
ज्वाला जीत सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर को उन्हें मुंबई बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उनका कोरोना टेस्ट हुआ। हफ्ते भर उन्हें रोका गया। इसके बाद उन्हें केबीसी में शामिल होने का मौका मिला। ज्वाला ने बताया कि उनसे 12 सवाल पूछे गए जिनके जवाब उन्होंने दिए।

पत्नी और बेटे खुशी से झूमे
ज्वाला जीत सिंह ने बताया कि जिस दिन वह केबीसी में शामिल हुए उनकी माता इंदु देवी, पत्नी नीलू सिंह और बेटा आदित्य खुशी से झूम उठे। उनके मित्रों ने भी उन्हें बधाइयां दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें