आज से प्लेटफार्म पर घूमते-फिरते लीजिए जनरल टिकट
Gorakhpur News - फाइल फोटो 10 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, हाथ में मोबाइल और गले में

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता महाकुंभ के दौरान प्रयाग स्टेशन पर सफल प्रयोग के बाद अब गोरखपुर जंक्शन पर भी यात्री प्लेटफार्म पर घूमते-फिरते जनरल टिकट ले सकेंगे। यात्रियों के पास नकद या आनलाइन भुगतान करने की सुविधा रहेगी। यह सेवा बुधवार से गोरखपुर जंक्शन पर शुरू हो जाएगी। इसके लिए मंगलवार को यहां 10 मोबाइल सेट और प्रिंटर मंगा लिए गए हैं।
इसे शुरू करने के लिए 10 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। ये कर्मचारी हाथ में मोबाइल और गले में प्रिंटर टांग कर विभिन्न प्लेटफार्मों पर घूमेंगे। कर्मियों के जैकेट पर क्यूआर कोड भी अंकित रहेगा। यात्री को अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे कि ट्रेन का नाम, गंतव्य स्थान और यात्रा की श्रेणी रेलकर्मी को बतानी होगी। इसके बाद कर्मी अपने मोबाइल से टिकट बुक कर प्रिंटर से तुरंत टिकट प्रिंट कर दे देंगे। इस सेवा से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
इस पहल का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट खरीदने के दौरान होने वाली भीड़ और लंबी कतारों से यात्रियों को राहत दिलाना है। यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते-फिरते कर्मचारियों से अपना टिकट खरीद सकेंगे। इस सुविधा से खासकर उन यात्रियों को भी राहत मिलेगी जो अंतिम समय में स्टेशन पहुंचते हैं और टिकट काउंटर तक नहीं जा पाते हैं।
प्लेटफार्म नम्बर एक, दो और तीन पर ज्यादा जोर
इस सुविधा का सबसे अधिक प्रयोग प्लेटफार्म नम्बर एक, दो और नौ के यात्रियों को मिलेगा। दरअसल गोरखपुर से बनकर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें इन्हीं तीनों प्लेटफार्म से जाती हैं। ऐसे में रेल प्रशासन मोबाइल यूटीएस स्टाफ को सबसे अधिक यहीं तैनात करने की योजना बना रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।