पांच ट्रेनों के लिए गुरुवार से होगी गोरखपुर जंक्शन पर काउंटर टिकट की बुकिंग
गोरखपुर जंक्शन से होकर 12 सितंबर से चलने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों का टिकट गुरुवार से बनेगा। भीड़ को संभालने के लिए आरक्षण केंद्र पर सभी आठ काउंटर खुले रहेंगे। जबकि तत्काल टिकट 11 सितंबर से...
गोरखपुर जंक्शन से होकर 12 सितंबर से चलने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों का टिकट गुरुवार से बनेगा। भीड़ को संभालने के लिए आरक्षण केंद्र पर सभी आठ काउंटर खुले रहेंगे। जबकि तत्काल टिकट 11 सितंबर से बनेंगे।
आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। जंक्शन से बनकर तीन ट्रेनें गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस चलेगी, जबकि दो ट्रेनें अवध असम एक्सप्रेस व कृषक एक्सप्रेस चलेगी। इन ट्रेनों के संचलन की तैयारियों को लेकर रेल प्रशासन जुट गया है। ट्रेनों की समय सारिणी तय होने के बाद प्लेटफार्म पर टीटीई की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन सभी ट्रेनों में पूर्व तरह के नियम लागू होंगे।
मसलन, इस ट्रेनों में भी सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को ही प्रवेश मिलेगा। इन ट्रेनों में भी जनरल कोच नहीं लगेगा। सीपीआरओ ने बताया कि जंक्शन और आरक्षण केन्द्र पर तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। कोई असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ के जवान भी पर्याप्त संख्या मे तैनात कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।