जिला जेल का किया गया निरीक्षण
Gorakhpur News - गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया
गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, बच्चा बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन बंदी के पास अधिवक्ता नहीं हैं या ऐसे बंदी जो जमानतदार के अभाव में अभी तक जेल में निरुद्ध है। उनका प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराए, जिससे उन बंदी के मुकदमे में अधिवक्ता नियुक्त हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।