Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur IT Park to Boost Employment with 36 Software and Hardware Units

आईटी पार्क में 36 यूनिटों का होगा संचालन

Gorakhpur News - गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा निर्मित आईटी पार्क में 36 साफ्टवेयर और हार्डवेयर यूनिट संचालित होंगी। युवा उद्यमियों को काम करने के लिए लैपटॉप लाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही कंपनियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
आईटी पार्क में 36 यूनिटों का होगा संचालन

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में बन रहे आईटी पार्क में 36 साफ्टवेयर और हार्डवेयर यूनिटों का संचालन होगा। स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा उद्यमी यहां अपना लैपटाप लेकर काम कर सकेंगे। युवा उद्यमियों को लिए यहां क्लब इन सिस्टम भी होगा। इसके साथ ही कंपनियों के सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने सेक्टर सात में 3.5 एकड़ एरिया में आईटी पार्क विकसित किया है। गीडा ने इसके निर्माण के लिए 2020 में ही जमीन मुहैया कराई थी। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बिल्डिंग को 2022 में तैयार होना था, लेकिन कोरोना के चलते देरी हुई। अब बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सोमवार को इसके संचालन को लेकर गीडा की सीईओ अनुज मलिक और एसटीपीआई के अफसरों के बीच वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें आईटी पार्क के संचालन के उपायों की जानकारी दी गई। बताया गया कि यहां दो तरह की व्यवस्था रहेगी। पहला यह कि कोई व्यक्ति अपना लैपटॉप ले जाकर वहां बैठकर अपना काम कर सकेगा और दूसरा वहां बड़ी कंपनियों का सर्विस सेंटर खोला जा सकेगा।

आईटी पार्क संचालित करने को लेकर एसटीपीआई के अफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये बैठक की गई। उन लोगों ने बिल्डिंग का कार्य तेजी से पूरा कराने की बात कही है। यहां 36 यूनिट संचालित होंगी। इससे स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलेगा। साफ्टवेयर इंजीनियरों को रोजगार भी मिलेगा।

अनुज मलिक, सीईओ गीडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें