पांच बड़े निवेशकों को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा आवंटन पत्र
- पांच साल में 333 औद्योगिक इकाईयों के लिए गीडा ने किया 297 एकड़ जमीन
गोरखपुर, वरिष्ट संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने बीते पांच सालों में 297 एकड़ क्षेत्रफल में 333 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गीडा के स्थापना दिवस पर 30 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के 67 एकड़ के कुल 85 नए भूखंडों का आवंटन होने जा रहा है। इनमें से पांच बड़े निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री अपने हाथों से सौंपेंगे। इसमें कोका कोला, बिसलेरी, डिस्टेलरी यूनिट के लिए जमीन का आवंटन हो सकता है।
गीडा की स्थापना वैसे तो 35 साल पहले हुई थी लेकिन पिछले 7 वर्षों में औद्योगिक प्रगति की रफ्तार तेज है। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देने का अनवरत ऐलान किया, इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतियां बनाईं, तो गीडा भी निवेश के लिए लिए बेहतरीन गंतव्य बन गया।
गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुज मलिक बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गीडा तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है। विभिन्न सेक्टरों में विगत पांच सालों से 297 एकड़ क्षेत्रफल में 333 भूखंड आवंटित किए गए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 67 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसके सापेक्ष वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित 85 भूखंडों का आवंटन प्रमाण पत्र गीडा के स्थापना दिवस समारोह में 30 नवंबर को वितरित किया जाएगा। इससे 1068 करोड़ रुपये का निवेश आने और करीब 4658 लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है।
इस साल के पांच बड़े आवंटी और उनके द्वारा किया जाने वाला निवेश
निवेशक प्रस्तावित निवेश
एपीएल अपोलो ट्यूब्स 320 करोड़ रुपये
ग्रीनटेक भारत 220 करोड़ रुपये
वेराधार ओक एंड स्पिरिट्स 80 करोड़ रुपये
एसेन कूलर्स 62 करोड़ रुपये
वीआरएस फूड्स 52 करोड़ रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।