Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Implements Unique ID for Autos and E-Rickshaws to Ensure Passenger Safety
यूनिक आईडी लेने पर ही ऑटो को मिलेगी परमिट
Gorakhpur News - गोरखपुर में सभी ऑटो और ई रिक्शा पर चार अंक की यूनिक आईडी लगाई जा रही है। यदि वाहन मालिक यूनिक आईडी नहीं लेते हैं, तो परिवहन विभाग उन्हें चलने का परमिट नहीं देगा। अब तक 23,589 ऑटो में से 10,215 और...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 18 Jan 2025 10:14 PM
गोरखपुर। शहर में चल रहे सभी ऑटो और ई रिक्शा पर चार अंक की यूनिक आईडी लगाई जा रही है। यूनिक आईडी नहीं लेने पर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को सड़क पर चलने के लिए परमिट नहीं दिया जाएगा। शहर में अब तक पंजीकृत 23,589 ऑटो में से 10,215 ऑटो मालिकों ने यूनिक आईडी ली है। कुल 12,696 पंजीकृत ई रिक्शा में लगभग 5,846 ने ही अपने ई रिक्शा पर यूनिक आईडी लगाई है। एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि यूनिक आईडी से यात्रियों को सुविधा मिल रही है। सभी ऑटो संचालकों को इसे अनिवार्य रूप से लगाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।