Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Hockey Tournament FCI and MSI College Advance to Semi-Finals

सब जूनियर में एफसीआई और रीजनल स्टेडियम सेमीफाइनल में

Gorakhpur News - गोरखपुर में नब्बन स्मारक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन, एफसीआई ने मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल ग्रीन को 9-0 से हराकर सब जूनियर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सीनियर वर्ग में, एमएसआई इंटर कॉलेज और इस्लामिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
सब जूनियर में एफसीआई और रीजनल स्टेडियम सेमीफाइनल में

गोरखपुर, निज संवाददाता। नबी अहमद उर्फ नब्बन स्मारक 6 ए साइड सीनियर व सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सब जूनियर के पहले मैच में एफसीआई ने मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल ग्रीन को 9-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड ने विश्व भारती स्कूल को 4 -1 से हराया।

सीनियर वर्ग में एमएसआई इंटर कॉलेज ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 5-0 से, एमके स्पोर्टिंग देवरिया ने एफसीआई को 4-3 से हराया। इस्लामिया हॉक्स ने विश्व भारती स्कूल को 6-1 से शिकस्त दी। बुधवार को सब जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल एफसीआई बनाम मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल रेड और दूसरा एमएसआई इंटर कॉलेज बनाम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम खेला जाएगा। सीनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल इस्लामिया हॉक्स बनाम एमएसआई इंटर कॉलेज और दूसरा एमके स्पोर्टिंग देवरिया बनाम एमएसआई क्लब के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें