नवरात्र बाद कालेसर आवासीय योजना में कर सकेंगे आवेदन, रेरा में हुआ पंजीकरण
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की कालेसर आवासीय योजना में भूखंड
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की कालेसर आवासीय योजना में भूखंड पाने के लिए नवरात्र से आवेदन किया जा सकेगा। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) से अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। गीडा को जल्द ही रेरा से पंजीकरण नंबर मिल जाएगा।
गीडा की ओर से लंबे समय बाद कोई आवासीय योजना लांच की गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शिलान्यास किया था। कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के किनारे लगभग 120 एकड़ में आवासीय योजना विकसित की जा रही है। यह टाउनशिप लगभग 650 करोड़ रुपये की है। इस योजना में लगभग 400 भूखंड होंगे। इसमें 90 वर्ग मीटर, 120, 150, 250 एवं 300 वर्ग मीटर के भूखंड उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास के बाद से ही लोग भूखंडों के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही पंजीकरण नंबर भी जारी कर दिया जाएगा।
भूखंडों के साथ ही गीडा की ओर से ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैट भी बनाए जाएंगे। रेरा से आवासीय योजना के लिए पंजीकरण को लेकर सारी औपचारिकता पूरी हो चुकी है लेकिन व्यावसायिक योजना को लेकर अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए पंजीकरण नंबर बाद में मिलने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में नवरात्र में आवासीय योजना के भूखंडों के लिए ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। गीडा सीईओ अनुज मलिक का कहना है कि कालेसर में आवासीय योजना को रेरा से पंजीकरण नंबर जल्द मिल जाएगा। नवरात्र में इस योजना में भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। ई लाटरी के आधार पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।