गोरखपुर में एक और आवासीय योजना लांच करेगा गीडा
गोरखपुर में 25 अक्तूबर को गीडा की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें धुरियापार टाउनशिप और बाघागाड़ा के पास 150 एकड़ की आवासीय योजना पर चर्चा होगी। कालेसर के पास आवासीय योजना का प्रस्ताव भी है, जिसका शिलान्यास...
गोरखपुर। गीडा की बोर्ड बैठक 25 अक्तूबर को कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में होगी। इसमें धुरियापार टाउनशिप की महायोजना का प्रस्ताव रखा जा सकता है। बाघागाड़ा के पास चकभोप में 150 एकड़ में आवासीय योजना का ले-आऊट भी बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। इसके पहले गीडा की तरफ से कालेसर के पास आवासीय योजना लांच करने का प्रस्ताव है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले किया था। इसके साथ ही गीडा में उत्पादनरत इकाई को लेकर नियमों को शिथिल करने पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रदर्शनी स्थल की मांग पर भी प्रस्ताव रखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।