Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur GDA Pressures Food Zone Kiosk Allottees to Open Shops

फूड कोर्ट खोले अन्यथा निरस्त होगा आवंटन

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीडीए ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में बने फूड जोन के कियोस्क

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 Oct 2024 09:34 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीडीए ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में बने फूड जोन के कियोस्क के आवंटियों को जल्द दुकान खोलने का दबाव बनाया है। बकायदा चेताया है कि यदि दुकान नहीं खोली गई तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

असल में दुकानें आवंटित किए जाने के बाद भी आवंटी नौकायन रोड पर अपनी फूडकोर्ट लगा रहा हैं। चम्पा देवी पार्क से अवैध वेंडर को हटाए जाने के बाद बुधवार को इस संबंध में फूड कोर्ट के कियोस्क पर नोटिस चस्पा की गई। एनाउंसमेंट करा कर अवगत भी कराया गया। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में जरुरी सुविधाओं के साथ ताल बाजार के पास 100 से अधिक अस्थायी कियोस्क बनाए गए हैं। नौकायन पर ठेले एवं फूड वैन लगाने वालों को वहां दुकानें आवंटित की गई थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकार्पण भी किया जा चुका है। लेकिन आवंटी दुकान खोल नहीं रहे हैं। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देश पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। यदि जल्द से जल्द दुकानें नहीं खोली गईं तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें