पाम पैराडाइज के ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों का पंजीकरण जल्द
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पाम पैराडाइज परियोजना में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 169 फ्लैटों का निर्माण पूरा कर लिया है। पंजीकरण के लिए इस माह के अंत तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। 30 फ्लैट खोराबार...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण, ऐश्प्रा लाइफस्पेस प्राइवेट लिमिटेड की आवासीय परियोजना पाम पैराडाइज परियोजना में निर्मित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैट पंजीकरण के लिए इस माह के अंत तक आवेदन आमंत्रित करेगा। परियोजना में प्रथम चरण के 169 फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है। सड़क, बिजली, सीवर समेत अन्य बाह्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
देवरिया बाईपास रोड पर स्थित पाम पैराडाइज में 320 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैट बनाए जाने हैं। 14 मार्च 2022 में परियोजना शुरू हुई जिसे 15 जुलाई 2024 तक ही पूरा किया जाना था। मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि बिल्डर को नोटिस देकर एक महीने में निर्माण कार्य पूरा करने के बारे में पूछा जाएगा। जवाब मिलने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। इन फ्लैटों में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना के प्रभावितों के लिए 30 ईडब्ल्यूए-एलआईजी श्रेणी के फ्लैट आरक्षित हैं।
ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 169 फ्लैट का निर्माण पूरा
वर्तमान में प्रथम फेज में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 80 फ्लैट और एलआईजी श्रेणी के 89 फ्लैट का निर्माण पूरा कर उनका आंतरिक काम भी पूरा कर लिया गया है। सोमवार को प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह और सहायक अभियंता एके तायल ने परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परियोजना स्थल पर प्रथम चरण के प्लैट का निर्माण पूरा हो चुका है। बाह्य विकास कार्य के क्रम में सड़क, सीवर लाइन और जलनिकासी के लिए नाली बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा दो लिफ्ट भी जल्द क्रियाशील हो जाएगी। बिल्डर का कहना है कि पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने में दो माह का वक्त लगेगा।
नंबरगेम
- 30 फ्लैट खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना प्रभावितों के लिए आरक्षित
- 02 लिफ्टें भी हुईं सक्रिय, 15 दिन में सड़क, सीवर, बिजली कनेक्शन भी
- 169 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट पाम पैराडाइज परियोजना में तैयार
- मुख्य अभियंता किशन सिंह और सहायक अभियंता एके तायल ने किया निरीक्षण
हमारी कोशिश माह के आखिर तक पंजीकरण के लिए आवेदन मांगने की है। ताकि नए साल में चयनित लोगों को आवास की सुविधा उपलबध करा दी जाए। बिल्डर को बाह्य विकास कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।