सोनबरसा में पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय बने स्मार्ट, लोकार्पण की तैयारियां
गोरखपुर में जीडीए ने एचयूआरएल के सीएसआर फंड से सोनबरसा गांव में स्मार्ट स्कूल और पंचायत भवन का निर्माण पूरा कर लिया है। 3.59 करोड़ की लागत से बने इस भवन का निरीक्षण प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीडीए ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के सीएसआर फंड से सोनबरसा गांव में स्मार्ट स्कूल एवं स्मार्ट पंचायत भवन का निर्माण पूरा कर लिया है। 03.59 करोड़ की लागत से बना भवन बन कर तैयार है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने सहायक अभियंता एके तायल के साथ निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। थोड़ी बहुत कमियां मिली जिन्हें 05 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष की मंशा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जल्द लोकार्पण कराने की है।
स्मार्ट पंचायत भवन के साथ ही पूर्व प्राथमिक विद्यालय में दो मंजिला नवीन भवन भी बनाया गया है। इसके साथ नए और पुराने विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय में बदला गया है। दो मंजिला नवीन भवन के भूतल पर दो क्लासरूम, टॉयलेट ब्लॉक, प्रथम तल पर दो क्लासरूम तैयार किया गया है। जिसमें बच्चों के बैठने के लिए कम्पोजिट चेयर्स व शिक्षकों के लिए मेज-कुर्सी औरर स्मार्ट टीवी लगाये गये हैं।
इसके अलावा परिसर में पहले से निर्मित पांच क्लासरूम, किचन, स्टोर आदि में जीर्णोद्धार का पूरा काम कराया है। परिसर में बाउंड्री और बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया भी विकसित किया गया है। असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक एचयूआरएल की सीएसआर निधि से सोनबरसा ग्राम को ही मॉडल ग्राम बनाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मुख्य द्वार, सड़कों एवं जलनिकासी के लिए नालियां बनाने का काम पहले ही किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।