Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur GDA Board Meeting Key Decisions on Compensation and Budget

मेडिसिटी योजना में अर्जित भूमि के बढ़े मुआवजे पर होगी चर्चा

Gorakhpur News - गोरखपुर में जीडीए की 127वीं बोर्ड बैठक 6 महीने के इंतजार के बाद गुरुवार को होगी। बैठक में खोराबार टॉउनशिप और मेडिसिटी परियोजना के प्रभावितों के लिए मुआवजे का वितरण और वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
मेडिसिटी योजना में अर्जित भूमि के बढ़े मुआवजे पर होगी चर्चा

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। छह माह के लम्बे इंतजार के बाद जीडीए की 127वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को प्राधिकरण सभागार में होगी। बैठक पर खोराबार टॉउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के प्रभावितों की भी निगाहें टिकी हैं। बैठक में भूमि अर्जन पुनर्वासन प्राधिकरण (लारा कोर्ट) के आदेश पर बढ़े मुआवजे के वितरण पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में लेखा विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का प्रस्ताव आएगा। इसके साथ ही पिछले 02 साल के बैलेंसशीट का बोर्ड से अनुमोदन लिया जाएगा। इसके पूर्व बोर्ड की 126वीं बैठक 25 जुलाई 2024 को हुई थी। बैठक के एजेंडे में अधिष्ठान की ओर से सहायक अभियंता अरुण कुमार तायल के पुनर्नियुक्ति और जय प्रकाश त्रिपाठी एवं सुदर्शन के पेंशन प्रकरण को भी रखा जाएगा। नियोजन की ओर से राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के तलपट मानचित्र में संशोधन, उत्तर प्रदेश टाउनशिप निति 2023 के तहत लाइसेंस प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव और प्राधिकरण कार्यालय में मिले विभिन्न शासनादेशों के अंगीकृत किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति ली जाएगी। इसके अलावा इंदिरा बाल विहार पार्क को लाइसेंस मॉडल पर विकसित किए जाने और लेक क्वीन क्रूज के 06 माह का किराया माफ किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें