गोरखपुर को मिला 450 टन डीएपी
Gorakhpur News - गोरखपुर में किसानों के लिए एचयूआरएल द्वारा 450 टन डीएपी खाद की डिलीवरी की गई। इसमें से 200 टन सहकारी क्षेत्र और 250 टन निजी क्षेत्र को वितरित की जाएगी। एआर कोऑपरेटिव के नीरज कुमार ने कहा कि डिमांड के...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरक्षनगरी के किसानों के लिए नकहा रैक प्वाइंट पर फॉस्फेटिक उर्वरक लेकर हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की प्रतिक्षित रैक सोमवार को पहुंची। इस रैक से 450 टन डीएपी गोरखपुर जनपद को मिली। इस 450 टन में 200 टन डीएपी खाद सहकारिता क्षेत्र को और 250 टन खाद निजी क्षेत्र को किसानों में वितरण के लिए मिली। एआर कोऑपरेटिव नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को इफको की रैक से सहकारी क्षेत्र को 432 टन डीएपी और 785 टन एनपीएस मिली थी। अब 200 टन डीएपी और मिल गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनपद की सक्रिय समितियों को डिमांड के मुताबिक मंगलवार की शाम तक डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।