खो-खो में गोरखपुर विजेता, कबड्डी में महराजगंज व देवरिया चैंपियन
Gorakhpur News - गोरखपुर में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर के बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। गोरखपुर ने खो-खो और...
गोरखपुर, निज संवाददाता। रीजनल स्टेडियम में चल रह तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के बच्चों ने दमखम दिखाया। खो-खो के बालक वर्ग में गोरखपुर की टीम विजेता व कुशीनगर उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में देवरिया विजेता और गोरखपुर उपविजेता रहा। कबड्डी के बालक में महराजगंज विजेता व देवरिया उप विजेता तथा बालिका वर्ग में देवरिया विजेता व गोरखपुर उप विजेता रहा। लंबी कूद के बालक वर्ग में महराजगंज के अभिलेश तथा बालिका में कुशीनगर की शालिनी विजेता बने। शॉटपुट बालक में गोरखपुर के आलोक व बालिका में गोरखपुर की निक्की, टेबल टेनिस बालक में गोरखपुर के अंश व बालिका में गोरखपुर की अंशु प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बने। उच्च प्राथमिक स्तर पर 200 मीटर दौड़ के बालक में देवरिया के शिव सागर चौहान, बालिका में गोरखपुर की अनामिका, 600 मीटर बालक वर्ग में महराजगंज के अमरेश, बालिका वर्ग में कुशीनगर की अंतिमा तथा बालक में महराजगंज के अरविंद ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कुश्ती में 25 किग्रा वर्ग में गोरखपुर के पवन, 30-35 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर के जाहिद, 35-40 में गोरखपुर के रमेश, 40-45 में कुशीनगर के प्रिंस तथा 45 किलो में गोरखपुर के यशवीर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग के 25 किलो में गोरखपुर की शिवांगी, 30-35 में देवरिया की काजल, 35-40 में कुशीनगर की प्रतिमा, 40-45 में कुशीनगर की अनोखी तथा 45 किग्रा वर्ग में गोरखपुर की अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। हॉकी बालक में देवरिया विजेता व कुशीनगर उपविजेता रहा। हॉकी बालिका में कुशीनगर विजेता और गोरखपुर उपविजेता रहा। क्रिकेट बालक में महराजगंज तथा देवरिया उप विजेता बना।
इस दौरान एडी बेसिक विनोद मिश्र, बीएसए रमेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, डॉ प्रभात राय, रीना सिंह, अकरम परवेज, श्रवण यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, ज्ञानेश्वर लाल, देवेंद्र, नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, प्रीति पाल, ऋचा पांडेय, गरिमा सिंह, मो.खालिद, निहारिका सिंह आदि मौजूद रहे।
समापन समारोह आज
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।