Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur DM Implements Measures to Prevent Accidents During Cold Wave and Fog

शीतलहर से निपटने की तैयारी, सड़क के डिवाइडर और पटरियों की होगी मरम्मत

गोरखपुर में, डीएम ने शीत लहर और कोहरे के दौरान होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदार ठहराया है। सड़क मरम्मत, दुर्घटनाओं के लिए अवरोधक लगाने, और यातायात पुलिस को चेतावनी स्टीकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 25 Nov 2024 03:23 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। शीत लहर के दौरान होने वाली घटनाओं और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी और जवाबदेही डीएम ने तय कर दी है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से पत्र भेजकर कोहरे में होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए इंतजाम करने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी से लेकर यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को अलर्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर, कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और कमी जाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया है। सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की पैचिंग कराने, डिवाइडर की मरम्मत और मानक के अनुसार रंग रोजन, विभिन्न प्रकार के सड़क की सतह का अंकन, जेब्रा क्रासिंग आदि पर पेंटिंग का कार्य कराने, अतिसंवेदनशील दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के ऐसे मोड़ जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। वहां दुर्घटना अवरोधक लगाने का निर्देश डीएम ने दिया है। इसके अलावा जहां पर भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने को कहा गया है। इसके साथ ही यातायात पुलिस को वाहनों पर चेतावनी स्टीकर, रेडियम स्टीकर इत्यादि लगाने को कहा गया है। सीएचसी और पीएचसी पर अतिरिक्त बेड आरक्षित करने और रैपिड रिस्पांस टीम को क्रियाशील करने का निर्देश डीएम ने दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें