अधिवक्ता बार एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को
Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 19 से 21 मई तक चलेगी। 22 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 मई को वापस लिए जा सकेंगे। सभी...

गोरखपुर। निज संवाददाता जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होगा। पुस्तकालय में शुक्रवार को हुई बैठक के बाद एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए तिथियों की घोषणा की।
जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शुक्ल ने बताया कि एसोसिएशन सभागार में 19, 20 व 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामाकंन पत्र दाखिल होंगे। 22 मई को 11 बजे से नामाकन पत्रो की जांच होगी। 23 मई को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद 16 जून को मतदान होगा।
एल्डर्स कमेटी ने सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थको से अपेक्षा की है कि नामाकंन दाखिला के पूर्व परिसर में लगे होर्डिंग बैनर व पोस्टर को हटवा लें। एल्डर्स कमेटी ने सभी प्रत्याशियो एवं उनके समर्थकों से यह भी अपेक्षा की है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये किसी प्रकार की प्रलोभन वस्तु या सामग्री का वितरण न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।