Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur District Administration Allocates Land for New Grand Cantt Police Station

कैंट थाना बनेगा चौकी, सीएस चौक के पास बनेगा अब भव्य कैंट थाना

Gorakhpur News - जिला प्रशासन ने कैंट थाने के लिए 7000 वर्गमीटर जमीन सौंपीजिला प्रशासन ने कैंट थाने के लिए 7000 वर्गमीटर जमीन सौंपी यहीं से पहले बिहार जाने वाले प्राइव

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
कैंट थाना बनेगा चौकी, सीएस चौक के पास बनेगा अब भव्य कैंट थाना

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नए और भव्य कैंट थाना के लिए आखिरकार जिला प्रशासन ने भूमि आवंटित कर दी। अब सीएस चौक यानी छात्र संघ चौराहे के पास नया कैंट थाना बनने का रास्ता साफ हो गया है। थाना सात हजार वर्गमीटर यानी डेढ़ एकड़ में बनेगा। वहीं, मौजूदा कैंट थाने को चौकी में तब्दील कर दिया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आने के बाद कैंट थाने के परिसर को भी तोड़ा गया था। पहले से ही यह थाना परिसर काफी छोटा था और पुलिसकर्मियों को वहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पार्किंग भी नहीं थी और केस प्रॉपर्टी के तौर पर मौजूद वाहनों के रखरखाव में भी दिक्कतें आ रही थीं। बरामद या सीज किए गए वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पुलिसकर्मियों की मजबूरी हुआ करती थी। अधिकारियों के थाना पर पहुंचने पर वाहनों को सड़क पर ही पार्क कराना पड़ता था।

पहले से ही जगह की किल्लत की वजह से दिक्कत से जूझ रहे कैंट थाने पर तब और आफत आ गई जब सड़क के चौड़ीकरण की जद में उसका भी ज्यादा हिस्सा आ गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया। तब से कैंट थाना खंडहर जैसा दिख रहा था।

पुलिस विभाग ने कैंट थाना के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया। इलाके में ही थाना परिसर के लिए भूमि की तलाश शुरू हुई। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सीएस चौराहे के पास विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आवास के पास डेढ़ एकड़ भूमि यानी सात हजार वर्ग मीटर की भूमि को कैंट थाना के लिए आवंटित कर दिया। यह भूमि काफी पर्याप्त है और इसपर भव्य थाना परिसर का निर्माण प्रस्तावित है।

अब पुलिस प्रशासन की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द थाना की डिजाइन फाइनल कर उसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए। माना जा रहा है कि गोरखनाथ थाना जिस तरह भव्य और सुसज्जित तरीके से बनाया गया है, नया बनने वाला कैंट थाना भी उसी मॉडल के अनुरूप हो। यह इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है कि कैंट इलाका किसी भी शहर के लिए काफी अहम होता है और ज्यादातर अधिकारियों का निवास व कार्यालय इसी क्षेत्र में आते हैं। लिहाजा उसकी भव्यता भी उसी अनुरूप होनी चाहिए।

फोरलेन चौड़ीकरण की वजह से वर्तमान कैंट थाने में थाने के लिए जगह अब कम पड़ रही है। नए थाने के लिए सात हजार वर्ग मीटर जमीन प्रशासन ने मुहैया कराई है। यहां नए कैंट थाने का निर्माण कराया जाएगा।

- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें