ताल रिंग रोड के लिए किया गया जमीन का चिह्नांकन
गोरखपुर में ताल रिंग रोड के निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग ने शनिवार को जमीन का चिह्नांकन किया। सहारा स्टेट से कुनराघाट तक दो लेन चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई लगभग 04 किलोमीटर...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ताल रिंग रोड के निर्माण के लिए शनिवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने जमीन का चिह्नांकन और निर्धारण किया। सहारा स्टेट की तरफ ताल रिंग रोड के निर्माण के लिए ताल के किनारे बंधा समेत 15 मीटर नाप कर चिह्नांकन किया गया।
रामगढ़झील के किनारे कुनराघाट से सहारा एस्टेट तक दो लेन चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसकी लंबाई लगभग 04 किलोमीटर होगी। शनिवार को सहारा इस्टेट की ओर पूर्व में निर्मित बांध से 15 मीटर चौड़ाई में पैमाइश कर चिह्नांकन और खसरा में निर्धारण का काम किया गया। इस दौरान बांध कही चार मीटर चौड़ा कही पांच मीटर चौड़ा मिला। सड़क के निर्माण में जिन काश्तकारों की जमीन पड़ेगी, प्राधिकरण समझौते के आधार पर जमीन रजिस्ट्री करा सर्कल दर के हिसाब से दो गुणा मुआवजा देगा। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी। इसमें सात मीटर की सड़क, दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। ताल की तरफ रेलिंग लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शेष बचे हिस्से में चिह्नांकन और निर्धारण का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।