नए साल में आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव का तोहफा
अच्छी खबर कुश्मी एन्क्लेव का स्ट्रक्चरल डिजाइन और ड्राइंग तैयार, जल्द मिलेगी स्वीकृति 2
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण जनवरी तक एक और आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव की लांचिंग करेगा। गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर में 2000 वर्ग मीटर के प्रस्तावित क्षेत्रफल में 400 फ्लैट बनाए जाएंगे। परियोजना का स्ट्रक्चरल डिजाइन एवं ड्राइंग तैयार हो चुकी है। जल्द ड्राइंग को स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपी रेरा) में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाएगा। पंजीकरण के बाद फ्लैट आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
लच्छीपुर में ललितापुरम कॉलोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि के बारे में जीडीए को जानकारी हुई। 18 मार्च को प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय आ गया। कोर्ट के आदेश के बाद प्राधिकरण ने अभियान चलाकर भूमि से अतिक्रमण हटवाकर उस पर अपना कब्जा ले लिया। उसके बाद इस भूमि पर ग्रुप हाउसिंग की योजना बनाई गई। यहां कुश्मी एनक्लेव की प्रारंभिक परियोजना बना जून माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।
बाक्स
05 टॉवर में कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे
परियोजना के अंतर्गत ए और बी नाम से टॉवर बनाए जाएंगे। टॉवर ए में दो टॉवर बनेंगे जो स्टिल्ट के अलावा 11 मंजिला होंगे। इसी तरह बी नाम के टॉवर में 03 टॉवर स्टिल्ट और 11 मंजिल के होंगे। ग्राउंड प्लस वन की क्लब बिल्डिंग और ग्राउंड प्लस वन का शापिंग काम्प्लेक्स भी बनेगा। ए नाम के टॉवर के दो टॉवर में कुल 88 फ्लैट 2बीएचके श्रेणी के बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बी नाम के टॉवर में 03 टॉवर बनाए जाएंगे जिसमें 3 बीएचके प्लस सर्वेंट रुम हर टॉवर में 22 फ्लैट यानी कुल 66 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 3 बीएचके श्रेणी के प्रत्येक टॉवर में 44-44 फ्लैट यानी कुल 132 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस तरह बी नाम के टॉवर 198 फ्लैट और ए नाम के टॉवर में कुल 88 फ्लैट बनाए जाएंगे। कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे।
397 कारों की हो सकेगी पार्किंग
आवास आवंटित कराने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। लगभग 397 कार पार्क हो सकेंगी। टॉवर ए और बी में 124 कार पार्क हो सकेंगी। वहीं खुले एरिया में 273 गाड़ियां पार्क होंगी। इनमें विजिटर पार्किंग की 36 कार भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पार्क, क्लब एरिया में स्वीमिंग पूल की सुविधा भी मिलेगी। एसटीपी एवं गारबेज कलेक्शन प्वाइंट भी बनेगा।
कोट्स
जल्द ही ड्राइंग को स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद यूपी रेरा में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद बुकिंग शुरू की जाएगी।
आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।