Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority to Crack Down on Illegal Basement Use and Parking Violations

28 व्यवसायिक प्रतिष्ठान चिह्नित, सीलिंग की तैयारी

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने नियमों के विरुद्ध बेसमेंट के उपयोग और सड़क पर पार्किंग करने वाले व्यवसायों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। 28 प्रतिष्ठान प्राधिकरण के रडार पर हैं और 15 मई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 22 April 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
28 व्यवसायिक प्रतिष्ठान चिह्नित, सीलिंग की तैयारी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने नियमों के विरुद्ध बेसमेंट का उपयोग करने और सड़क पर पार्किंग करने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा। मेडिकल रोड और बेतियाहाता क्षेत्र में पार्किंग अव्यवस्था को 28 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों प्राधिकरण के रडार पर हैं। 15 मई तक नियमों का अनुपालन करने वाले प्रतिष्ठानों की सीलिंग शुरू हो जाएगी।

प्राधिकरण के सचिव ओएसडी प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में वाद अनुभाग की समीक्षा बैठक में नियम विरुद्ध बेसमेंट का उपयोग करने और सड़क पर पार्किंग करने नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक कहा गया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में जारी नोटिसों के बावजूद कई प्रतिष्ठान अब भी बेसमेंट में गैरकानूनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। वाहनों की पार्किंग सड़कों पर की जा रही है। दिसंबर माह में चलाए गए विशेष अभियान में जोन 1 और 2 के तहत मेडिकल रोड पर 22 प्रतिष्ठानों और बेतियाहाता क्षेत्र में 6 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए थे।

खाली कराई गई पार्किंग के फोटोग्राफ तलब

अभियान की समीक्षा के दौरान जोन 1 के सहायक अभियंता संजीव तिवारी ने एक भवन की पार्किंग, जोन 2 के सहायक अभियंता अजय पाण्डेय ने 02 भवन स्वामियों से पार्किंग खाली कराने, जोन 04 क के सहायक अभियंता मनीष तिवारी ने बेतियाहाता क्षेत्र में 02 भवनों की पार्किंग खाली कराई कराने का दावा किया। इस सभी से खाली कराई पार्किंग के फोटोग्राफ और दस्तावेज व्यक्तिगत सहायक राम कुमार श्रीवास्तव को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। यह भी चेताया गया कि 15 मई तक अनियमितता बरतने वाले भवन स्वामियों के भवन की सीलिंग करें।

पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधरी तो सीलिंग तय

प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि संबंधित जोनों के सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस दिए गए हैं, वहां निर्धारित समयसीमा में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त न होने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाए। जहां थोड़े प्रयास से व्यवस्था सुधारी जा सकती है, वहां तुरंत अभियान चलाकर पार्किंग शुरू कराई जाए।

शमन शुल्क की समीक्षा, सीलिंग और ध्वस्तीकरण के लिए तय हुई कार्रवाई

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। वाद अनुभाग बैठक में शमन शुल्क की जोनवार समीक्षा की गई, जिसमें तय लक्ष्यों के अनुपालन और आगामी कार्रवाई की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, ध्वस्तीकरण और सीलिंग की प्रक्रिया को भी गति देने के निर्देश दिए गए।

गोरखपुर में बेसमेंट पार्किंग में गड़बड़ी पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण सख्त

सहायक अभियंताओं पर कार्रवाई का बढ़ा दबाव, 15 मई तक सीलिंग की तैयारी

अवैध कालोनियों पर कड़ी कार्रवाई तय

बैठक में अवैध कालोनियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया गया। कुल 32 अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण आदेश परिपक्व हो चुके हैं। जोन 01 में 10 मई तक तीन अभियान में 09 अवैध कॉलोनियों, जोन 02 में 03 अभियानों में 08 कालोनियों और जोन 04 में 22 मई तक 15 कालोनियों को ध्वस्त करने की डेड लाइन तय हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें