Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Takes Action Against Illegal Street Vendors

अवैध स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ रात 7 से 10 बजे चलेगा अभियान

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। अब हर हफ्ते एक दिन शाम 7 से रात 10 बजे तक अभियान चलाया जाएगा और सभी अवैध ठेले व फूड वैन जब्त किए जाएंगे। इसके अलावा, नो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
अवैध स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ रात 7 से 10 बजे चलेगा अभियान

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बोले हिन्दुस्तान की कड़ी में,‘जुहू बीच जैसा एहसास पर अवैध वेंडरों से हलकान शीर्षक से ताल बाजार और फूड कोर्ट आवंटियों की पीड़ा को 23 अप्रैल के अंक में प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंदवर्धन ने अवैध स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ हफ्ते में एक दिन शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक अभियान चला सड़कों पर लगाए जाने वाले सभी ठेलों और फूडवैन को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नौकायन से गोरखपुर-देवरिया बाइपास जाने वाले मार्ग पर नो वेंडिंग जोन के साइनेज बोर्ड भी लगेंगे।

जीडीए वीसी ने सर्किट हाउस, दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क, चम्पा देवी पार्क, नया सवेरा प्रवेश द्वार और फोरलेन पर नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा फूडकोर्ट के बजाए सड़क पर ठेले लगाने वाले आवंटियों को चिह्नित कर उनका आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। जीडीए ने ताल बाजार और स्ट्रीट वेंडर के लिए फूडकोर्ट विकसित किया है लेकिन ताल बाजार के चारों तरफ अवैध स्ट्रीट वेंडर, गाड़ियों की पार्किंग इसकी चमक-दमक को ग्रहण लगा रही हैं। उधर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में विकसित किए गए फूडकोर्ट में आधी दुकानें खुलीं तो आधी बंद रहती हैं। दूसरी ओर नौकायन रोड, जेटी, नया सवेरा, ताल बाजार और फूडकोर्ट के आसपास अवैध स्ट्रीट वेंडर काफी संख्या में ठेले और फूडवैन लगा लेते हैं। इस कारण ताल बाजार और फूडकोर्ट के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता है। थैक्यू ‘हिन्दुस्तान फूडकोर्ट के आवंटी गौरव यादव, मनोज गुप्ता, रविंद्र साहनी, शियाराम सैनी, राहुल दुशाध, गोपाल प्रजापति, संजय भास्कर और ताल बाजार के आवंटी कामरान, ओम प्रकाश लखमानी, आशीष श्रीवास्तव, रिया चौधरी, प्रिंस कसौधन, अजय शाहू समेत अन्य ने ‘हिन्दुस्तान और जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन के सख्त उठाए गए कदम के लिए आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें