झील रिंग रोड के लिए फर्म चयनित
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रामगढ़झील रिंग रोड निर्माण के लिए फर्म का चयन कर लिया है। इस परियोजना पर लगभग 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पैडलेगंज से आरकेबीके तक दो लेन सड़क का अंतिम पुलिया बनाने का काम भी...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत रामगढ़झील रिंग रोड निर्माण के लिए फर्म का चयन गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कर लिया है। जल्द ही चयनित फर्म को कार्यादेश भी जारी हो जाएगा। इस सड़क पर लगभग 28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके साथ ही पैडलेगंज से आरकेबीके तक बन चुके दो लेन सड़क पर अंतिम पुलिया बनाने का काम भी जोरो पर है। ताकि जल्द ही इस मार्ग को इस्तेमाल के खोला जाए। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक 2.66 किलोमीटर सड़क फोरलेन और कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक 04 किलोमीटर सड़क 02 लेन बनाने बनाई जाएगी। पैडलेगंज की ओर दो लेन सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है।
त्वरित विकास योजना अंतर्गत 83 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 55 करोड़ रुपये फोरलेन के लिए जबकि 28 करोड़ रुपये चार किलोमीटर की दो लेन के लिए मिले हैं। चार किलोमीटर लंबी सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया नगर निगम ने शुरू कर दी थी, बजट स्वीकृत होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।