कुश्मी एन्क्लेव लांचिंग से पूर्व जीडीए ने शुरू किया डिमांड सर्वे
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण कुश्मी एन्क्लेव आवासीय परियोजना के लिए डिमांड सर्वेक्षण कर रहा है। 22 मई तक ऑनलाइन सर्वे भरा जा सकता है। परियोजना में 286 फ्लैट और पार्किंग की व्यवस्था होगी। अनुमानित कीमतें 52...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव को ईपीसी मोड (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) पर लांच करने की तैयारी में हैं लेकिन इसके पूर्व डिमांड सर्वे करा रहा है। 22 मई तक प्राधिकरण की बेबसाइट पर दिए गए सर्वेक्षण के लिंक में ऑनलाइन सर्वे भरा जा सकता है। कुश्मी एन्क्लेव के डिमांड सर्वेक्षण का निर्णय प्राधिकरण ने हाल के महीनों में लांच खोराबार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, ग्रीनवुड परियोजना, गोरक्ष एन्क्लेव समेत कई आवासीय परियोजनाओं में शेष बचे भवनों की बिक्री की है। लिहाजा गोरखनाथ के कुश्मी एन्क्लेव में डिमांड सर्वेक्षण कर संभावित खरीददारों का रुख समझना चाहता है। इस परियोजना में लच्छीपुर में ललितापुरम कॉलोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि में कुश्मी एन्क्लेव के तहत 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। कुश्मी एन्क्लेव की प्रारंभिक परियोजना का जून में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतिकरण भी हुआ था। पिछले दिनों कुश्मी एन्क्लेव के संशोधित तलपट मानचित्र स्वीकृति किया गया।
यह है अनुमानित कीमत
इस परियोजना में 52 लाख रुपये की अनुमानित लागत में 860 वर्गफुट कवर्ड एरिया का 02 बीएचके फ्लैट, 85 लाख में 1380 वर्गफुट कवर्ड एरिया का 03 बीएचके फ्लैट और 96.50 लाख रुपये में 1560 वर्गफुट कवर्ड एरिया का 03 बीएचके फ्लैट सर्वेंट क्वार्टर के साथ उपलब्ध होगा।
05 टॉवर में कुल 286 फ्लैट बनेंगे
परियोजना के अंतर्गत ए और बी नाम से टॉवर बनाए जाएंगे। टॉवर ए में दो टॉवर बनेंगे जो स्टिल्ट के अलावा 11 मंजिला होंगे। इसी तरह बी नाम के टॉवर में 03 टॉवर स्टिल्ट और 11 मंजिल के होंगे। ग्राउंड प्लस वन का क्लब बिल्डिंग और ग्राउंड प्लस वन का शापिंग कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। ए नाम के टॉवर के दो टॉवर में 44-44 की संख्या में कुल 88 फ्लैट 2 बीएचके श्रेणी के बनाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त बी नाम के टॉवर में 03 टॉवर बनाए जाएंगे जिसमें 3 बीएचके प्लस सर्वेंट रूम हर टॉवर में 22 फ्लैट यानी कुल 66 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 3 बीएचके श्रेणी के प्रत्येक टॉवर में 44-44 फ्लैट यानी कुल 132 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस तरह बी नाम के टॉवर 198 फ्लैट और ए नाम के टॉवर में कुल 88 फ्लैट बनाए जाएंगे। कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे।
पार्किंग में खड़ी हो सकेगी 397 कार
प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि आवास आवंटित कराने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। लगभग 397 कार पार्क हो सकेगी। टॉवर ए और बी में 124 कार पार्क हो सकेगी। वहीं खुले एरिया में 273 गाड़ियां पार्क होंगी।
कोट
कुश्मी एन्क्लेव के लिए डिमांड सर्वेक्षण लांच किया गया है। 22 मई तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। उसके उपरांत ईपीसी मोड पर कुश्मी परियोजना लांच करने की योजना है। यूपी रेरा में पंजीकरण के लिए आवेदन भी होगा।
- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।