Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Enhances Road Safety on Lake Ring Road

पैडलेगंज से स्मार्टव्हील ताल रिंग रोड पर लगेगा हाइट गेज

Gorakhpur News - गोरखपुर, हिटी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पैडलेगंज से लेकर स्मार्टव्हील शोरूम तक 2.66 किलोमीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 12 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
पैडलेगंज से स्मार्टव्हील ताल रिंग रोड पर लगेगा हाइट गेज

गोरखपुर, हिटी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पैडलेगंज से लेकर स्मार्टव्हील शोरूम तक 2.66 किलोमीटर लम्बी झील रिंग रोड की सड़क सुरक्षा के लिए नई पहल की है। ताकि इस सड़क को सुरक्षित बनाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके। प्राधिकरण के इस कदम से न सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण भी बेहतर हो सकेगा। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील शोरूम तक जाने वाली रिंग रोड पर आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। इससे तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

इसके अलावा, मोड़ों और ब्लाइंड स्पॉट्स पर ट्रैफिक कॉन्वैक्स मिरर लगाए जाएंगे। ताकि वाहन चालकों को सामने से आ रहे दूसरे वाहनों की सही स्थिति का आभास हो सके। इससे आमने-सामने की टक्कर की घटनाओं में कमी आएगी। बड़े और भारी वाहनों को इस रूट पर अनावश्यक प्रवेश से रोकने के लिए हाइट गेज की स्थापना होगी। इससे निर्धारित ऊंचाई से बड़े वाहन इस मार्ग पर नहीं आ सकेंगे और सड़क की सुरक्षा बनी रहेगी। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह बताते हैं कि सड़क किनारे रिफ्लेक्टिव डिनेर्ट्स और ब्लिंकर्स भी लगाए जाएंगे। ताकि रात के समय में भी वाहन चालकों को मार्ग की स्पष्टता बनी रहे। साथ ही, जिन इलाकों में सड़क किनारे मिट्टी खिसकने या जलभराव की संभावना है, वहां रिटेनिंग वॉल का निर्माण भी होगा। इन कार्यो को जल्द से जल्द कराने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता एके तायल को सौंपा गया है। इस कदम का उद्देश्य है रिंग रोड को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मार्ट बनाना। जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनों को राहत मिलेगी। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। - आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें