Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Allocates Properties via Lottery Over 100 Dreams Realized

100 से अधिक आवेदकों का साकार हुआ आशियाने का सपना

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टॉउनशिप और अन्य परियोजनाओं में रिक्त संपत्तियों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया। इस प्रक्रिया में 100 से अधिक लोगों को अपने आशियाने का सपना साकार हुआ। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
100 से अधिक आवेदकों का साकार हुआ आशियाने का सपना

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी खोराबार टॉउनशिप एवं मेडिसिटी, ग्रीनवुड, गोरक्ष एन्क्लेव समेत कई परियोजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों का लॉटरी के जरिए बुधवार को आवंटन किया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों के आशियाने का सपना साकार हुआ। वहीं, कुछ निराश भी हुए। खोराबार टॉउनशिप एंड मेटिसिटी योजना में एलआइजी वन बीएचके के 32 फ्लैट, मिनी एमआइजी टू बीएचके के 08 फ्लैट, एमआइजी थ्री बीएचके श्रेणी के 47 फ्लैट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना में थ्री बीएचके के 05 फ्लैट और फोर बीएचके के 03 फ्लैट का आवंटन हुआ।

इसी तरह गोरक्ष एन्क्लेव योजना में थ्री बीएचके और टू बीएचके के 01-01 फ्लैट, लेक व्यू अपार्टमेंट योजना में थ्री बीएचके श्रेणी के 01 फ्लैट, लोहिया एन्क्लेव फेज-प्रथम में एमआइजी थ्री बीएचके के 01 फ्लैट, लोहिया एन्क्लेव फेज-द्वितीय में टू बीएचके के 01 फ्लैट, एक बीएचके के 02 फ्लैट, एक बीएचके टाइप-4 श्रेणी के 02 फ्लैट समेत पत्रकारपुरम, पत्रकारपुरम विस्तार, राप्तीनगर चतुर्थ चरण और राप्तीनगर विस्तार आदि योजना में भी रिक्त पड़ी करीब दो दर्जन संपत्तियों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि ड्रा में विशेष कार्याधिकारी प्रखर उत्तम समेत अन्य अधिकारी समेत आवंटी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें