महेवा-कटनिया पर एसटीपी और पम्पिंग स्टेशन निर्माण जून तक पूरा होगा
Gorakhpur News - गोरखपुर में 10 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 27 एमएलडी के पम्पिंग स्टेशन का निर्माण हो रहा है। लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना तीन वार्डों के नालों का पानी शोधित करके राप्ती...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बारिश शुरू होने के पहले गोरखपुर जल निगम नगरीय महेवा-कटनिया रेग्युलेटर पर 10 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और 27 एमएलडी का पम्पिंग स्टेशन का निर्माण पूरा करने में जुटा है। तकरीबन 53 करोड़ रुपये की लागत से 2.46 एकड़ जमीन पर एसटीपी और पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। एसटीपी के बन जाने से तीन वार्डों के नालों का पानी शोधित होकर राप्ती नदी में गिरेगा। इस परियोजना से वार्ड संख्या 51 देवी प्रसाद नगर, 38 कान्हा उपवन नगर और 75 शिवाजी नगर (आंशिक) जुड़ेगा। इन तीनों ही वार्ड से हर दिन तकरीबन एक करोड़ लीटर गंदा पानी बिना शोधित हुए राप्ती नदी में गिर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यहां नगर निगम ने एसटीपी निर्माण के लिए काश्तकारों से 4.50 करोड़ रुपये में 02.46 एकड़ जमीन की खरीद की। मार्च 2024 में 10 एमएलडी क्षमता का एसटीपी और 27 एमएलडी क्षमता का पम्पिंग स्टेशन का निर्माण 53 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय गोरखपुर ने शुरू किया।
जल निकासी के लिए इन स्थानों पर बन रहा नाला
वार्ड संख्या 38 कान्हा उपवन नगर, वार्ड संख्या 51 देवी प्रसाद नगर (सेमरा) और वार्ड संख्या 75 शिवाजीनगर में नगर निगम विभिन्न स्थानों पर नाला निर्माण कर उन्हें निर्माणाधीन कटनिया पम्पिंग स्टेशन तक पहुंचा रहा है। ताकि जलभराव की समस्या वाले इन वार्डों में घरेलू इस्तेमाल होने वाले जल के साथ बारिश के पानी को भी शोधित कर राप्ती में डाला जाए। इससे जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसलिए प्रयागपुरम चंद्रशेखर आजाद चौक हनुमान मंदिर होते हुए भरवलिया तक करीब 1600 मीटर लंबा नाला बनाया जा रहा है। इसके अलावा महेवा मंडी से लेकर कटानिया बंद तक भी नाले का निर्माण अंतिम चरण में है। कान्हा उपवन नगर महेवा में बंधा रोड निकट पीएन गुप्ता के मकान से नगर निगम वर्कशॉप होते हुए फलमण्डी तक आरसीसी नाला 2.91 करोड़ से बन रहा है। वहीं, देवी प्रसाद नगर में खिरवनिया के पास जलनिकासी के लिए सम्पवेल और नाला निर्माण 3.37 करोड़ रुपये से अंतिम चरण में है। देवीप्रसाद नगर में ही पथरा में भुआल गुप्ता के मकान से श्री निवास, लक्ष्मीशंकर, काला माता मंदिर होते हुए शैलेंद्र पाण्डेय के मकान तक 22.37 लाख रुपये से नाला निर्माण किया गया है।
बारिश का सीजन शुरू होने के पूर्व महेवा कटनिया पम्पिंग स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे न केवल नालों का पानी शोधित होकर जाएगा, बल्कि जलभराव वाले तीन वार्डों को जलभराव से राहत भी मिलेगी।
रतनसेन सिंह अधिक्षण अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय गोरखपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।