अवैध रूप से बनीं 22 दुकानें सील, चलेगा बुलडोजर
Gorakhpur News - गोरखपुर में तुर्कमानपुर कब्रिस्तान के पास 22 अवैध दुकानों को नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने सील कर दिया। एक महीने पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, लेकिन खाली नहीं किया गया। पुलिस और निगम अधिकारियों...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। तुर्कमानपुर स्थित कब्रिस्तान और उसके पास की जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं 22 दुकानों को गुरुवार को नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने खाली करा सील करा दिया। एक माह पहले ही निगम ने दुकानदारों को नोटिस देकर जगह खाली करने का आदेश दिया था। नोटिस की अवधि गुजरने पर ध्वस्तीकरण करने पिछले दिनों टीम भी पहुंची थी, लेकिन दुकानें खाली करने के लिए वक्त मांगने पर वापस लौट आई थी। नगर निगम की योजना इस दुकानों का ध्वस्तीकरण कराकर नए सिरे से दुकानें बना आवंटित करने की है।
नार्मल से राजघाट जाने वाले मार्ग पर तुर्कमानपुर कब्रिस्तान के पास स्थित जमीन पर 22 दुकानें अवैध ढंग से बना ली गई थीं। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान का संचालन करने वाली समिति ने 22 दुकानें बनाकर दो दशक से किराए पर दे रखा था। पैमाइश के दौरान जमीन म्यूनिसिपल बोर्ड के नाम दर्ज मिली। संबंधित दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया थे। समय देने के बाद दुकानें खाली नहीं की गईं तो गुरुवार को पुलिस बल, प्रवर्तन दल, राजस्व विभाग और निगम अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान चला दुकानें खाली कराई गईं। 02 दुकानें छोड़ सभी से सामान निकाल लिए गए। निगम ने सभी 22 दुकानों को सील कर दिया है।
इन्हें दी गई थी नोटिस
नगर निगम ने दीनानाथ, 02 दुकानों के लिए अलीहुसैन को, मुहम्मद नईम, इकबाल, महमूद, अज्ञात, सदानंद शुक्ला, 04 दुकानों के लिए परवेज, शादाब, राकेश कुमार, मुहम्मद जफरूल, तनजील, नबी मुहम्मद, मैनुद्दीन, नंद किशोर और अज्ञात के नाम नोटिस जारी किया था।
वर्जन
तुकर्मानपुर कब्रिस्तान से सटी 22 दुकानें नगर निगम की जमीन पर बनी हैं। दुकानों का नगर निगम में न कोई पंजीकरण था, ना ही कोई किराया जमा हो रहा था। पैमाइश के बाद सभी को नोटिस भेजा गया था। समय देने के बाद दुकानें खाली नहीं करने पर कार्रवाई की गई। इस जमीन पर नए सिरे से दुकानें बनाकर आवंटित किया जाएगा।
- निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।