कोर्ट केस में लापरवाही पर लिपिक निलंबित
Gorakhpur News - गोरखपुर में लिपिक नरेंद्र यादव को एमडी ऑफिस द्वारा लापरवाही के कारण निलंबित किया गया। एक्सईएन द्वारा गलत रिपोर्ट भेजने के बाद, एक कर्मचारी की पत्नी के मामले में वसूली के लिए कोर्ट जाने की स्थिति बनी।...
गोरखपुर। कोर्ट में केस देख रहे लिपिक नरेंद्र यादव को एमडी ऑफिस की तरफ से काम में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक्सईएन की तरफ से लिपिक को लेकर गलत रिपोर्ट भेज दी गई। बिजली निगम के एक कर्मचारी के निधन के बाद उस पर लंबित देयता को लेकर उसकी पत्नी से निगम ने वसूली भेजा था। इस पर पीड़िता कोर्ट में चली गई थी। इसे लेकर कर्मचारी के जीपीएफ खाते की रकम भी जारी होनी थी। लेकिन, पडरौना में तैनाती के दौरान उसकी सर्विस बुक के आधार पर जीपीएफ का निर्धारण किया जाता। लिपिक की तरफ से एक्सईएन को सर्विस बुक को लेकर कई बार पत्राचार किया गया था। लेकिन, वहां से रिकॉर्ड नहीं आ सका। इस पर लिपिक को एमडी कार्यालय बुलाया गया, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचे। इस पर एमडी ने निलंबित करते हुए एमडी कार्यालय वाारासी संबद्ध कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।