स्ट्रीट लाइटों में महानगर में 8000 बंद, जल्द होगी मरम्मत
गोरखपुर महानगर में नगर निगम ने 45 हजार इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं, जिनमें से 8000 लाइटें बंद मिली हैं। मकर संक्रांति से पहले इनकी मरम्मत की जाएगी। सोलर सिटी परियोजना के तहत सोलर लाइटों की...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर महानगर में नगर निगम ने 45 हजार इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। इनमें तकरीबन 8000 लाइटें सर्वेक्षण में किन्ही वजहों से बंद मिलीं। उन्हें मकर संक्रांति के पूर्व मरम्मत कर प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा महानगर में सोलर सिटी परियोजना के तहत लगने वाली स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण कर खराब सोलर लाइट की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा। सोलर लाइटों के वेण्डरों की सूची वार्डों के पार्षदों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यह निर्णय पथ प्रकाश विभाग की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने लिए। बैठक में निर्देशित किया कि समस्त वार्डों के बन्द इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइटों की जल्द रोस्टर के अनुसार मरम्मत कराई जाए। आगामी खिचड़ी मेला पर्व के दृष्टिगत तैयारी के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, पथ प्रकाश प्रभारी संतोष मिश्रा, सहायक अभियंता मोहित गुप्ता, अवर अभियंता संजय कुमार और सभी सुपरवाइज उपस्थित रहे। बैठक में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि वार्डों में पार्षद वरीयता से भी इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 45 पार्षदों ने प्रस्ताव दिया था। इनमें अधिकांश लगा दी गई हैं, कुछ वार्डो में काम शेष हैं जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
-----------------
1585 सोलर लाइटें लगाई गई
बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत नेडा से मिली 1000 सोलर लाइटें प्राथमिकता के आधार पर सभी 10 नए वार्डो में लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा 15-15 की संख्या में सभी 80 वार्डों में 1250 सोलर लाइटें लगाई जानी थी जिनमें 39 वार्डों में 15-15 की संख्या में सोलर लाइटें लगा दी गई हैं। शेष वार्डो में लाइटें लगाई जाएंगी जिसके लिए नेडा को निर्देशित किया गया है। स्मार्ट सोलर लाइट का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
---------------
200 सोलर हाईमास्ट इंस्टॉल
नेडा से 300 की संख्या में मिले सोलर हाईमास्ट में 2-2 हाईमास्ट वार्डो में लगाए जाने थे जिन्हें 45 वार्डो में लगाया जा चुका है। शेष 45 वार्डो में लगाए जाने का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त डार्क स्थल 100 चुने गए जिन पर 100 हाई मास्ट लगाए जा चुके हैं।
----------------
स्ट्रीट लाइटों, सोलर लाइटों की सीसीएमएस से होगी निगरानी
नगर आयुक्त ने सीसीएमएस कंपनी के कर्मचारी को निर्देशित किया कि महानगर में लगे समस्त सीसीएमएस स्विचों का सर्वेक्षण कर क्षतिग्रस्त स्विचों को तत्काल सुव्यवस्थित करें। निगम का लोगो लगा ब्रांडिंग भी करें। सभी स्मार्ट सोलर लाइट और सोलर लाइट्स की निगरानी भी सीसीएमएस से कराएं। बन्द लाइट्स की सूचना मिले तो संबंधित सुपरवाइजर को अवगत कराते हुए लाइट्स को तत्काल ठीक कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।