कुएं से निकाला गया पानी, अब तोड़ा जाएगा स्लैब
Gorakhpur News - गोरखपुर में राजघाट पर राप्ती नदी में निर्माणाधीन पुल के पिलर के नीचे सीमेंट के स्लैब मिले हैं। सेतु निगम ने पानी निकाला और बालू निकालने का काम कर रहा है। विशेषज्ञ पंजाब से आएंगे ताकि स्लैब को तोड़ा जा...

गोरखपुर, निज संवाददाता। राजघाट में राप्ती नदी में निर्माणाधीन पुल के पिलर के नीचे सीमेंट के स्लैब मिलने के मामले में सेतु निगम ने पिलर के कुएं से पानी निकाला है और बालू निकालने का काम भी किया जा रहा है। कुएं के अंदर स्लैब और मोटी सरिया दिख रही है, जिसे तोड़ने में आसानी होगी। कुएं के नीचे करीब 4.60 मीटर गहराई में मिले स्लैब को पानी में डूबे होने के कारण तोड़ने में परेशानी आ रही थी। ब्रेकर बुलडोजर से स्लैब तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली तो कुएं के चारों ओर 26 मीटर गहराई में लोहे की प्लेट धंसाई गई है ताकि बाहर से पानी अंदर न आए।
इसमें कामयाबी मिल गई है। अब पंजाब से पत्थर तोड़ने वाले विशेषज्ञ आएंगे। संभावना है कि अब स्लैब टूट जाएगा और पुल के कार्य की बाधा दूर हो जाएगी। सेतु निगम के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि राजघाट में निर्माणाधीन पुल के नीचे आए कंक्रीट के स्लैब को तोड़ने के लिए पंजाब से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं, वे दो दिन में आ जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।