अयोध्या हाईवे पर गड्ढे तोड़ रहे कमर
गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। फोरलेन हाईवे पर गोरखपुर से अयोध्या तक सफर आसान नहीं रह
गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। फोरलेन हाईवे पर गोरखपुर से अयोध्या तक सफर आसान नहीं रह गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे कमर तोड़ रहे हैं तो कुछ जगहों पर सड़क पर छोटे-छोटे टीले उभर आए हैं, इस पर पहिया पड़ते ही वाहन उछलकर बेकाबू हो जा रहे हैं।
गोरखपुर में कोनी से लेकर बस्ती जनपद के आखिरी छोर पर घघौआ तक बुधवार को हिन्दुस्तान टीम ने फोरलेन की पड़ताल की तो सामने आया कि भारी-भरकम टोल टैक्स चुकाने के बावजूद वाहन सवार हिचकोले खाने को मजबूर हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने पूर्व में ही सड़क की मरम्मत का निर्देश जारी किया था। लेकिन इसका पालन सिर्फ गोरखपुर जनपद की सीमा में किया गया। संतकबीरनगर और बस्ती की सीमा में हाईवे की हालत नहीं सुधरी।
जगदीशपुर कोनी मोड़ से गोरखपुर-अयोध्या बाईपास शुरू होता है। करीब 12 किमी लंबे बाईपास पर रामनगर कड़जहां, बसडीला, भैंसहा सहित अन्य जगहों पर छोटे छोटे गड्ढे नजर आए। इस सड़क पर करीब 10 दिनों से मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जंगल चंवरी के पास सड़क की मरम्मत काम करते हुए श्रमिक मिले। हालांकि इस रोड पर छोटे गड्ढों को नजरअंदाज कर दिया गया है।
मरम्मत कार्य में लापरवाही के कारण ट्रकों के गुजरने पर गिटि्टयां बिखरने लगी हैं। कालेसर जीरो प्वाइंट पर सड़क के उभरने से वाहन उछल जाते हैं। सहजनवां और कसरवल के बीच मरम्मत कार्य कराया गया है। सीमेंट की सड़क भी फट गई है, इस पर बाइक का टायर पड़ते ही संतुलन बिगड़ जाता है।
संतकबीर नगर में क्रेक हो गई सीमेंटेड सड़क
सरैया बाईपास के पास सीमेंटेड सड़क का लगभग एक फीट का टुकड़ा टूट गया है। बस्ती-गोरखपुर लेन में काली मंदिर से आगे सड़क की गिट्टियां उखड़ रही हैं। नेदुला चौराहे पर सीमेंटेड सड़क और तारकोल की सड़क टूटने से बीच में जगह बन गई है। बस्ती-गोरखपुर लेन में मेंहदावल बाईपास पुल के पहले सड़क से तारकोल व गिट्टी आगे खिसक कर गड्ढा बन गया है। पुल से गुजरने पर गाड़ियां उछल जाती हैं। गिट्टियों के उखड़कर एकत्र होने से वाहनों के फिसलने का डर रहता है। डीघा ब्रिज के पास गिट्टी व तारकोल उखड़ने से गड्ढा बन गया है। खलीलाबाद से आमी ब्रिज तक कम से कम एक दर्जन छह से 10 इंच तक के गड्ढे बन गए हैं।
बस्ती से अयोध्या तक पैचिंग पर उलछते वाहन
बस्ती से अयोध्या के बीच हाईवे पर विक्रमजोत, कप्तानगंज और संसारीपुर क्षेत्र में फोरलेन पर गढ्ढों की पैचिंग की गई है। पैचिंग के उभरे हिस्से भी जानलेवा बने हुए हैं। इन पर गुजरने के दौरान तेज रफ्तार गाड़ियां उछल जाती हैं। इससे ब्रेक लेने पर पीछे से आने वाले वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है। बस्ती में पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर हड़िया क्षेत्र में हाईवे काफी खराब है। चौराहे पर सड़क धंस गई है, जिससे टॉयरों के निशान से गहरी लकीर बन गई है। इस वजह से रात में तेज रफ्तार वाहन हादसे के शिकार हो जाते हैं। हथियागढ़ के रामअनुज पांडेय कहते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान पॉलिटेक्निक प्रांगण में प्रधानमंत्री आए थे, तब एनएचआई ने गड्ढ़ों को भरा था। इसके बाद बरसात में सड़क और खराब हो गई। ट्रांसपोर्टर दिलीप यादव कहते हैं कि हड़िया सर्विस लेन पर बने गड्ढों की वजह से रोजाना लोग चुटहिल हो रहे हैं।
बोले राहगीर
हाईवे पर बेढंगे तरीके से पैचिंग की गई है। इसके उभरे हिस्से पर गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती हैं। कुछ जगहों पर तारकोल इकट्ठा होकर टीले जैसा हो गया है। जो काफी खतरनाक है।
- कमलेश चौधरी, राहगीर
अयोध्या फोरलेन पर एक माह पूर्व की गई पैचिंग की वजह से मुसाफिरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बदहाल सड़क के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
- कुलदीप तिवारी, राहगीर
हाईवे पर गिट्टियां उखड़ने से गड्ढे बनने से गाड़ियां जंप करती हैं। कहीं-कहीं सड़क हल्की धंस सी गई है। सबसे अधिक परेशानी दो पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों को होती हैं।
- कमलेश कुमार, राहगीर
बाईपास रोड पर गड्ढों की शिकायत कुछ दिन पूर्व की गई थी। इसके बाद मरम्मत कराई गयी। लेकिन ट्रकों के गुजरने पर गिट्टी निकलने लगी है। हाईवे की मरम्मत आवश्यक है।
- अशोक कुमार, रामनगर कड़जहां
बोले जिम्मेदार
गोरखपुर-अयोध्या सहित अन्य हाईवे के गड्ढों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। तेजी से काम भी कराया जा रहा है। गोरखपुर में ऐसी समस्या नहीं मिलेगी। बस्ती और संतकबीरनगर जिलों में सड़क स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसका निरीक्षण करके जानकारी ली जाएगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- ललित प्रताप पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआई गोरखपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।