Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Awareness Campaign for Safe Kumbh Mela Travel

नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को जागरूक किया

Gorakhpur News - गोरखपुर में कुम्भ मेला में जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। अर्ज फाउण्डेशन और भारत स्काउट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को गंदगी न फैलाने, कतार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 26 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को जागरूक किया

गोरखपुर। कुम्भ मेला में जाने वाले यात्रियों को संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन के एसी लाउंज के सामने प्लेटफार्म संख्या-2 पर अर्ज फाउण्डेशन, गोण्डा के कलाकारों एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने, कतारबद्ध होकर टिकट लेने एवं गाड़ियों में सुरक्षित चढ़ने की जानकारी दी। इसके अलावा स्काउट गाइड के कलाकारों ने विभिन्न आकर्षक वेशभूषा में प्लेटफार्मों पर एवं स्टेशन परिसर में घूमकर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विक्रम कुमार, स्टेशन निदेशक जेपी सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्रमोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें