चम्पा देवी पार्क के पास बना अवैध स्ट्रीट फूड जोन हटेगा
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने जाम की समस्या के कारण स्ट्रीट फूड जोन को दिग्विजयनाथ पार्क में शिफ्ट किया, लेकिन अब चंपा देवी पार्क तिराहे पर जाम की समस्या बढ़ गई है। अवैध स्ट्रीट फूड जोन के कारण नालियों...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने जाम और अन्य समस्याओं को देखते हुए नौकायन के पास स्ट्रीट फूड जोन को करोड़ों खर्च कर दिग्विजयनाथ पार्क में शिफ्ट किया। लेकिन जाम की समस्या अब नौकायन से शिफ्ट होकर चंपा देवी पार्क तिराहे पर पहुंच गई है। चंपा देवी पार्क तिराहे से गोरक्ष एन्क्लेव तक की पूरी सड़क ही अवैध स्ट्रीट फूड जोन के तौर पर विकसित हो गई है। यहां अवैध फूड जोन बन जाने के कारण न केवल नालियों का प्रवाह बाधित हो रहा, बल्कि हर दिन जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
सोमवार को मुख्य अभियंता किशन सिंह और उनकी टीम ने वेंडरों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी। अनाउंसमेंट कर वेंडरों को चेताया गया कि गुरुवार तक यहां से अपने ठेले एवं फूड वैन को हटा लें। अन्यथा गुरुवार से जीडीए अभियान चलाकर सभी ठेले-फूड वैन आदि जब्त कर लेगा। दिग्विजयनाथ पार्क में जिन वेंडरों को कियोस्क आवंटित किए गए हैं, उन्हें अवैध वेंडरों से काफी क्षति उठानी पड़ रही थी। ग्राहक उनकी दुकानों तक पहुंच ही नहीं रहे थे। लिहाजा हर माह जीडीए को किराया देने के बावजूद अपनी दुकानें अवैध वेंडरों के साथ लगा रहे थे। प्राधिकरण के इस कदम से उम्मीद है कि वे एक बार फिर अपने कियोस्क में लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।