Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Authority Demolishes Illegal 5-Acre Plotting in Khorabar

ताल कंदला में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को खोराबार थाना के ताल कंदला

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 19 Oct 2024 10:00 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को खोराबार थाना के ताल कंदला में 05 एकड़ क्षेत्र में की गई अवैध प्लांटिंग पर बुलडोजर चलाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिवम सिंह और पुलिस बल की मौजूदगी में चले अभियान में कोई प्रतिरोध सामने नहीं आया। स्थानीय लोगों को अवगत भी कराया गया कि यहां प्लाटिंग कर विकसित की जा रही कॉलोनी अवैध है। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि अशोक यादव की ओर से जीडीए में बिना तल पट मानचित्र स्वीकृत कराए पांच एकड़ में अनाधिकृत रुप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्लाटिंग कर प्लाट बिक्री किए जा रहे थे। अवैध प्लाटिंग तोड़ दी गई। लोगों को भी जागरुक किया गया कि वे प्राधिकरण से तलपट मानचित्र कराने वाली परियोजनाओं में ही निवेश करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें