बेसमेंट में पार्किंग न करने पर जीडीए का सख्त रुख
Gorakhpur News - -मेडिकल रोड और बेतियाहाता में 28 प्रतिष्ठान प्राधिकरण के निशाने पर -पहले भी दी

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नियमानुसार बेसमेंट में पार्किंग न करने वाले बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और भवनों पर प्राधिकरण ने अब सख्त रुख अपना लिया है। मेडिकल रोड और बेतियाहाता क्षेत्र में पार्किंग अव्यवस्था को लेकर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। प्राधिकरण ने बेतियाहाता और मेडिकल रोड पर तकरीबन 28 व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने रडार पर ले रखा है। प्राधिकरण की नोटिस मिलने के बाद भी ये बेसमेंट में जहां नियम विरुद्ध गतिविधियां कर रहे, वहीं वाहनों की पार्किंग सड़कों पर की जा रही है। प्राधिकरण अब पुन: अभियान चला कर सीलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। मेडिकल रोड और बेतियाहाता में पार्किंग की समस्या को लेकर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ीं नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने इसे लेकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। दिसंबर में अभियान चला कर जोन 1 और 2 के तहत मेडिकल रोड पर 22 प्रतिष्ठान चिन्हित कर नोटिस दिए गए। इसी तरह बेतियाहाता में 6 प्रतिष्ठान को चिन्हित कर नोटिस दिया गया। लेकिन नोटिस के उपरांत भी ऐसे प्रतिष्ठान बेसमेंट में न केवल नियम विरुद्ध गतिविधियां संचालित कर रहे, वहीं पार्किंग अब भी सड़कों पर की जा रही है। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि संबंधित जोन के सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है, वहां पार्किंग व्यवस्था को लेकर जल्द ही कड़े कदम उठाए जाएंगे। निर्धारित समय सीमा के भीतर इन भवनों में पार्किंग व्यवस्था नहीं सुचारू की जाती है तो उन्हें सील करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जहां थोड़े प्रयास से पार्किंग चालू कराई जा सकती है, वहां अभियान चलाकर तत्काल व्यवस्था शुरू करें। ताकि इस कदम को प्राधिकरण की उपलब्धियों में शामिल करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।