गोक्षनगरी में बसेगा निजी क्षेत्र का एक और इंटीग्रेटेड टाउनशिप
Gorakhpur News - गोरखपुर में पिछले आठ वर्षों में आवासीय जरूरतों के लिए निजी रियल इस्टेट कंपनियों का ध्यान आकर्षित हुआ है। जीत एसोसिएट्स ने 46.423 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पिछले आठ वर्षो में बदलते और विकसित होते गोरखपुर ने पूर्वांचल समेत निकटवर्ती पड़ोसी राज्य विहार के समीपवर्ती जनपदों के नागरिकों को उनकी आवासीय जरूरतों के लिए आकर्षित किया है। यही वजह कि अब गोरक्षनगरी में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए निजी रियल इस्टेट कंपनियां भी आकर्षित हो रही हैं। ओमेक्स समूह के बाद अब जीत एसोसिएट्स ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 46.423 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने के लिए लाइसेंस लिया है।
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जीत एसोसिएट्स को गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर चौरीचौरा तहसील राजस्व ग्राम रामनगर कड़जहां में 46.423 एकड़ में कॉलोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस मिला है। इसमें तकरीबन 100 करोड़ रुपये का निवेश होगा। फर्म एक माह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर प्राधिकरण को सौंप देगी। लाइसेंस उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति, 2023 के अंतर्गत जारी हुआ है। जीत एसोसिएट्स के प्रोपराइटर सर्वजीत सिंह दीपक के मुताबिक उनकी कोशिश है कि सुव्यवस्थित, सुविधाओं से परिपूर्ण टाउनशिप विकसित की जाए। उधर 119 एकड़ भूमि पर मेसर्स ओमेक्स लिमिटेड तालजहा एवं गायघाट में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाएगा। डीपीआर प्राधिकरण में स्वीकृति के लिए लंबित है। दूसरी ओर गोरखपुर विकास प्राधिकरण स्वयं भी खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के नाम से खोराबार व जंगल सिकरी में 187.22 एकड़ और मानबेला में राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी नाम से 207 एकड़ क्षेत्रफल में परियोजना विकसित कर रहा है।
हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान
प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि टाउनशिप परियोजना में दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग एवं उच्च आय वर्ग के नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आवास की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के भूखण्ड, हाईराइज अपार्टमेंट, विला के साथ सार्वजनिक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। स्कूल, अस्पताल, पार्क, शापिंग काम्पलेक्स, क्लब के साथ समृद्ध हरित क्षेत्र भी मिलेगा।
वर्जन
‘गोरखपुर विकास प्राधिकरण 02 एंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजनाएं लांच कर चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति, 2023 के तहत निजी क्षेत्र के ओमेक्स समूह के बाद अब जीत एसोसिएट्स ने भी इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए लाइसेंस लिया है। इन टाउनशिप से न केवल लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
-आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।